ETV Bharat / city

SMS के नर्सिंग कर्मचारियों की अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग - Jaipur news

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में नर्सिंग कर्मचारियों के साथ मारपीट को लेकर नर्सिंग कर्मियों में रोष है. जिसके बाद अस्पताल की सभी नर्सिंग कर्मचारी और नर्सिंग एसोसिएशन से जुड़े नेताओं अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

Jaipur news, Protest of SMS nursing staff
SMS के नर्सिंग कर्मचारियों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 10:47 AM IST

जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में नर्सिंग कर्मी से हुई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है. अब अस्पताल की सभी नर्सिंग कर्मचारी और नर्सिंग एसोसिएशन से जुड़े नेता इसके विरोध में उतर गए हैं. नर्सिंग कर्मी मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.

SMS के नर्सिंग कर्मचारियों का प्रदर्शन

नर्सिंग कर्मियों से हुई मारपीट के बाद अस्पताल की सभी नर्सिंग कर्मचारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. नर्सिंग कर्मचारियों का आरोप है कि करीब रात को 2 से 3 बजे के बीच में नर्सिंग कर्मचारियों के साथ मारपीट हुई और इस दौरान कोई भी अस्पताल प्रशासन का जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा. यहां तक की सिक्योरिटी के लिए जो गार्ड लगाए हुए हैं, उन्होंने भी बीच-बचाव नहीं किया. ऐसे में सभी नरसिंह कर्मचारियों में काफी रोष दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान : BSP विधायकों के दल बदल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

नर्सिंग कर्मचारियों ने ट्रॉमा सेंटर के बाहर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की मांग की जा रही है. नर्सिंग कर्मचारियों का यह भी कहना है कि यदि मामले को लेकर कार्रवाई नहीं की गई तो अस्पताल के सभी नर्सिंग कर्मचारी सामूहिक हड़ताल पर जा सकते हैं.

क्या है मामला

सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में देर रात नर्सिंग कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट के बाद अस्पताल में तोड़फोड़ भी की गई. इसमें कुछ नर्सिंग कर्मियों को चोटें भी आईं हैं, वहीं एक नर्सिंग कर्मी गंभीर रूप से घायल भी बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः ट्रंप की तरह मोदी सरकार की भी हेकड़ी निकाल देगी जनता, इस बार तो किसानों से पंगा ले लिया है : अशोक गहलोत

अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार एक मरीज की मौत के बाद देर रात उसके परिजन ट्रॉमा सेंटर में कार्य कर रहे नर्सिंग कर्मियों के साथ मारपीट करने लगे. ऐसे में जब अन्य नर्सिंग कर्मी बचाव में आए तो उनके साथ भी परिजनों ने मारपीट शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि इस दौरान एक नर्सिंग कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कुछ अन्य नर्सिंग कर्मियों को चोटें आई हैं. इसके अलावा परिजनों की ओर से अस्पताल में तोड़फोड़ भी की गई. यहां तक कि ICU के गेट भी तोड़ दिए गए.

जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में नर्सिंग कर्मी से हुई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है. अब अस्पताल की सभी नर्सिंग कर्मचारी और नर्सिंग एसोसिएशन से जुड़े नेता इसके विरोध में उतर गए हैं. नर्सिंग कर्मी मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.

SMS के नर्सिंग कर्मचारियों का प्रदर्शन

नर्सिंग कर्मियों से हुई मारपीट के बाद अस्पताल की सभी नर्सिंग कर्मचारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. नर्सिंग कर्मचारियों का आरोप है कि करीब रात को 2 से 3 बजे के बीच में नर्सिंग कर्मचारियों के साथ मारपीट हुई और इस दौरान कोई भी अस्पताल प्रशासन का जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा. यहां तक की सिक्योरिटी के लिए जो गार्ड लगाए हुए हैं, उन्होंने भी बीच-बचाव नहीं किया. ऐसे में सभी नरसिंह कर्मचारियों में काफी रोष दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान : BSP विधायकों के दल बदल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

नर्सिंग कर्मचारियों ने ट्रॉमा सेंटर के बाहर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की मांग की जा रही है. नर्सिंग कर्मचारियों का यह भी कहना है कि यदि मामले को लेकर कार्रवाई नहीं की गई तो अस्पताल के सभी नर्सिंग कर्मचारी सामूहिक हड़ताल पर जा सकते हैं.

क्या है मामला

सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में देर रात नर्सिंग कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट के बाद अस्पताल में तोड़फोड़ भी की गई. इसमें कुछ नर्सिंग कर्मियों को चोटें भी आईं हैं, वहीं एक नर्सिंग कर्मी गंभीर रूप से घायल भी बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः ट्रंप की तरह मोदी सरकार की भी हेकड़ी निकाल देगी जनता, इस बार तो किसानों से पंगा ले लिया है : अशोक गहलोत

अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार एक मरीज की मौत के बाद देर रात उसके परिजन ट्रॉमा सेंटर में कार्य कर रहे नर्सिंग कर्मियों के साथ मारपीट करने लगे. ऐसे में जब अन्य नर्सिंग कर्मी बचाव में आए तो उनके साथ भी परिजनों ने मारपीट शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि इस दौरान एक नर्सिंग कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कुछ अन्य नर्सिंग कर्मियों को चोटें आई हैं. इसके अलावा परिजनों की ओर से अस्पताल में तोड़फोड़ भी की गई. यहां तक कि ICU के गेट भी तोड़ दिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.