जयपुर. मदर्स डे के अवसर पर राजस्थान के सबसे बड़े कोविड सेंटर आरयूएचएस अस्पताल में परिवार से दूर रहकर ड्यूटी कर रही नर्सों और महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने 12 मई को नर्सेज दिवस पर मुख्यमंत्री से केंद्र के समान पदनाम करने की मांग को फिर से दोहराया है. आरयूएचएस अस्पताल में महामारी की पहले लहर से दूसरी लहराने तक लगातार ड्यूटी कर रही नर्सिंग नोडल ऑफिसर वुमन नर्सेज ऑर्गेनाइजेशन की प्रदेशाध्यक्ष विनीता शेखावत के नेतृत्व में मदर्स डे के अवसर पर नर्सेज महिलाओं ने पदनाम की मांग पूर्ण होने की 12 मई को उम्मीद जताई.
पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 17921 नए मरीज, 159 लोगों की मौत, रिकवर हुए 16,880
विनीता शेखावत का कहना है कि राजस्थान के 60000 नर्सेज को 12 मई नर्सेज दिवस पर पिछले साल पूर्ण होने वाली गैर वित्तीय मांग केंद्र के समान पदनाम की मांग के पूर्ण होने की आस है. नर्सेज महिलाएं अपने घर परिवार और बच्चों से दूर रहकर लगातार ड्यूटी कर रही है. नर्सेस को मुख्यमंत्री नर्सेज दिवस पर केंद्र के समान पद नाम देकर सम्मानित करेंगे तो उन्हें उनका असली सम्मान मिलेगा.
राजस्थान के हर जिले, हर सब सेंटर पीएससी, गांव, ढाणी-ढाणी, हर अस्पताल में 12 मई तक रोजाना ड्यूटी करते हुए मुख्यमंत्री से टि्वटर, फेसबुक और मीडिया के माध्यम से केंद्र के समान पद नाम की अपील की है. यह अपील 12 मई तक लगातार करती रहेंगी. नर्सेज कोरोना के संकट में अपने परिवार से दूर रहकर अपनी ड्यूटी को जिम्मेदारी के साथ कर रही है. परिवार से दूर रहकर ड्यूटी करना कितना मुश्किल है. ऐसे संकट के दौर में नर्सेज का मनोबल बढ़ाने के लिए उनकी मांगों पर ध्यान देने की आवश्यकता है.