ETV Bharat / city

एविएशन सेक्टर पर कोरोना की मार जारी, जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले साल के मुकाबले 60 प्रतिशत घटी यात्रियों की संख्या - जयपर एयरपोर्ट

कोरोना वायरस का हवाई यात्रा पर भारी प्रभाव पड़ा है. जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले साल सितंबर के मुकाबले इस साल यात्रियों की संख्या 60 फीसदी घट गई है. वहीं, विमानों का मूवमेंट भी पिछले साल की तुलना में 70 प्रतिशत तक कम हुआ है.

jaipur news, jaipur airport
जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में आई कमी
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 6:31 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस और लॉकडाउन का सबसे बड़ा असर ट्रांसपोर्टेशन पर देखने को मिला है. कोरोना के इस दौर में हवाई यात्रा की गति भी थम गई है. जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन की तरफ से सितंबर महीने के आंकड़े जारी किए गए हैं. जिनमें सामने आया है कि, पिछले साल सितंबर के मुकाबले इस साल यात्रियों की संख्या 60 फीसदी घट गई है. वहीं, विमानों का मूवमेंट भी पिछले साल की तुलना में 70 प्रतिशत तक कम हुआ है.

सितंबर में 1.25 लाख से अधिक यात्री ने की यात्रा

जयपुर एयरपोर्ट से सितंबर में 1.25 लाख यात्रियों ने यात्रा की. जबकि, पिछले साल सितंबर में ये आंकड़ा 4.50 लाख था. इस साल सितंबर में सबसे ज्यादा दिल्ली एयरपोर्ट से 10.15 लाख यात्रियों ने यात्रा की. पिछले साल दिल्ली में ये आंकड़ा 55 लाख से अधिक था. वहीं, यात्री भार में देखा जाए तो, दिल्ली के बाद कोलकाता एयरपोर्ट दूसरे, बेंगलुरु एयरपोर्ट तीसरे और मुंबई चौथे और हैदराबाद पांचवें स्थान पर रहा है.

70 प्रतिशत कम विमान हुए संचालित..

जयपुर एयरपोर्ट पर विमानों के मूवमेंट के लिहाज से देश में 13वें स्थान पर रहा. जयपुर एयरपोर्ट से इस साल अब तक महज 1 हजार 460 फ्लाइट संचालित हुईं. जबकि, पिछले साल सितंबर में 6 हजार फ्लाइट्स का संचालन हुआ था. पिछले साल की तुलना में इस साल 70 प्रतिशत कम विमान संचालित हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः नगर निगम चुनाव : कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें...बागी प्रत्याशी मुकुट बिहारी ने निर्दलीय के रूप में ठोकी ताल

इस कमी के चलते जयपुर एयरपोर्ट सितंबर महीने में दूसरे कई छोटे एयरपोर्ट की तुलना में पिछड़ गया. जयपुर एयरपोर्ट से पिछले साल के मुकाबले इस साल फ्लाइट संचालन केवल 40 फीसदी हुआ है. यात्रियों की संख्या में भी गिरावट रही है. जिसकी वजह से पटना और श्रीनगर जैसे एयरपोर्ट पर भी जयपुर से कहीं ज्यादा यात्री भार रहा है. यात्रियों के लिहाज से जयपुर एयरपोर्ट की रैंक हर महीने देश भर में 12वीं या 13वीं होती थी, लेकिन अब ये रैंक गिरकर 14वें स्थान पर आ चुकी है. वहीं, लखनऊ एयरपोर्ट को 11वां स्थान मिला है.

जयपुर. कोरोना वायरस और लॉकडाउन का सबसे बड़ा असर ट्रांसपोर्टेशन पर देखने को मिला है. कोरोना के इस दौर में हवाई यात्रा की गति भी थम गई है. जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन की तरफ से सितंबर महीने के आंकड़े जारी किए गए हैं. जिनमें सामने आया है कि, पिछले साल सितंबर के मुकाबले इस साल यात्रियों की संख्या 60 फीसदी घट गई है. वहीं, विमानों का मूवमेंट भी पिछले साल की तुलना में 70 प्रतिशत तक कम हुआ है.

सितंबर में 1.25 लाख से अधिक यात्री ने की यात्रा

जयपुर एयरपोर्ट से सितंबर में 1.25 लाख यात्रियों ने यात्रा की. जबकि, पिछले साल सितंबर में ये आंकड़ा 4.50 लाख था. इस साल सितंबर में सबसे ज्यादा दिल्ली एयरपोर्ट से 10.15 लाख यात्रियों ने यात्रा की. पिछले साल दिल्ली में ये आंकड़ा 55 लाख से अधिक था. वहीं, यात्री भार में देखा जाए तो, दिल्ली के बाद कोलकाता एयरपोर्ट दूसरे, बेंगलुरु एयरपोर्ट तीसरे और मुंबई चौथे और हैदराबाद पांचवें स्थान पर रहा है.

70 प्रतिशत कम विमान हुए संचालित..

जयपुर एयरपोर्ट पर विमानों के मूवमेंट के लिहाज से देश में 13वें स्थान पर रहा. जयपुर एयरपोर्ट से इस साल अब तक महज 1 हजार 460 फ्लाइट संचालित हुईं. जबकि, पिछले साल सितंबर में 6 हजार फ्लाइट्स का संचालन हुआ था. पिछले साल की तुलना में इस साल 70 प्रतिशत कम विमान संचालित हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः नगर निगम चुनाव : कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें...बागी प्रत्याशी मुकुट बिहारी ने निर्दलीय के रूप में ठोकी ताल

इस कमी के चलते जयपुर एयरपोर्ट सितंबर महीने में दूसरे कई छोटे एयरपोर्ट की तुलना में पिछड़ गया. जयपुर एयरपोर्ट से पिछले साल के मुकाबले इस साल फ्लाइट संचालन केवल 40 फीसदी हुआ है. यात्रियों की संख्या में भी गिरावट रही है. जिसकी वजह से पटना और श्रीनगर जैसे एयरपोर्ट पर भी जयपुर से कहीं ज्यादा यात्री भार रहा है. यात्रियों के लिहाज से जयपुर एयरपोर्ट की रैंक हर महीने देश भर में 12वीं या 13वीं होती थी, लेकिन अब ये रैंक गिरकर 14वें स्थान पर आ चुकी है. वहीं, लखनऊ एयरपोर्ट को 11वां स्थान मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.