जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण भयानक रूप से बढ़ रहा है. पिछले 2 दिन में प्रदेश में फिर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को कोरोना के 47 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद आंकड़ा 1935 तक पहुंच गया है.
प्रदेश में कोरोना के नए मरीज
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को 1 अजमेर, 12 जयपुर, 2 कोटा ,10 नागौर ,2 हनुमानगढ़ और 20 जोधपुर से नए मामले सामने आए हैं.
ये पढ़ें: ईटीवी भारत के सवाल पर बोले गहलोत, कहा- पाक विस्थापितों को मिला राशन
वहीं जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल से एक कंप्यूटर ऑपरेटर, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के आरडी हॉस्टल से कपड़े प्रेस करने वाला व्यक्ति, अस्पताल में लिफ्ट मैन और एसएमएस अस्पताल का एक असिस्टेंट प्रोफेसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अस्पताल के आईसीयू में भर्ती एक व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया है, इसके अलावा भरतपुर के 1 मरीज की एसएमएस अस्पताल में मौत हुई है.
प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिव मरीज
प्रदेश के 26 जिलों से कोरोना के मरीज सामने आ चुके है. जिसमें अजमेर से 104, अलवर से 7, बांसवाड़ा से 61, बाड़मेर से 1, भरतपुर से 103, भीलवाड़ा से 33, बीकानेर से 37, चूरू से 14, दौसा से 21, धौलपुर से 1, डूंगरपुर से 5, हनुमानगढ़ से 10, जयपुर से 737, जैसलमेर से 34, झालावाड़ से 20, झुंझुनू से 40, जोधपुर से 307, करौली से 3, कोटा से 116, नागौर से 85, पाली से 2, प्रतापगढ़ से 2, सवाई माधोपुर से 8, सीकर से 2, टोंक से 115 और उदयपुर से 4 मामले अब तक देखने को मिले हैं.वहीं ईरान से लाए गए भारतीयों में से 61 लोग और इटली से 2 लोग अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं.
ये पढे़ं: कोटा में फंसे बच्चों को लेकर रवाना हुईं गुजरात की बसें
अन्य आंकड़ें
वहीं प्रदेश में अब तक 66, 257 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 58,552 सैंपल नेगेटिव आए हैं, 5,817 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. साथ ही 344 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद 133 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.