जयपुर. केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध कर रही कांग्रेस पार्टी के साथ अब उनका स्टूडेंट विंग NSUI भी खड़ा हो गया है. एनएसयूआई ने सोमवार को करीब 1000 साइकिलों पर सवार होकर जयपुर से दिल्ली तक छात्र-किसान साइकिल यात्रा की शुरुआत की.
इस साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री हरीश चौधरी, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मंत्री भंवर सिंह भाटी और खेल मंत्री अशोक चांदना पहुंचे. खास बात यह रही कि NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन स्वयं राजस्थान एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी के साथ साइकिल पर सवार होकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करने के लिए निकले. इस दौरान नीरज कुंदन ने कहा की NSUI के छात्र किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और किसानों के साथ जब तक न्याय नहीं मिलता है, उनकी लड़ाई में शामिल रहेंगे.
यह भी पढ़ें. नर्सिंग कर्मी से मारपीट मामला: रघु शर्मा ने आरोपियों के खिलाफ FIR कराने के दिए निर्देश
वहीं अभिषेक चौधरी ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर राजस्थान का छात्र किसानों के साथ खड़ा है. पहले भी राजस्थान के सांसदों का वह घेराव कर चुके हैं और अब वह किसानों के पक्ष में यह साइकिल किसान यात्रा निकाल रहे हैं. यात्रा में शामिल होने उदयपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा, करौली, अलवर से NSUI कार्यकर्ता जयपुर पहुंचे. जिसमें छात्राएं भी शामिल हैं. हालांकि, NSUI कि यह साइकिल यात्रा को दिल्ली तक पहुंचनी है लेकिन माना जा रहा है कि इन्हें शाहजहांपुर में ही रोक दिया जाएगा.
3 दिन किसानों के सेवा करने का लक्ष्य
कहा जा रहा है कि एनएसयूआई कार्यकर्ता 3 दिन किसानों के बीच रहकर उनकी सेवा करेंगे. बता दें कि इससे पहले NSUI भाजपा के घरों और कार्यालयों का घेराव करने के साथ ही भाजपा मुख्यालय का भी घेराव इस मसले पर कर चुकी है. हालांकि, NSUI की साइकिल यात्रा में कोरोना का डर ना के बराबर दिखाई दिया. एनएसयूआई के ज्यादातर छात्रों ने उत्साह में न तो मास्क लगाए और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की.