ETV Bharat / city

एनएसयूआई ने की विश्वविद्यालय की परीक्षा रद्द करने की मांग, कुलपति को दिया ज्ञापन

प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, अब एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को रद्द कर विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग की है. राजस्थान विश्वविद्यालय की परीक्षा 29 अप्रैल से शुरू होने वाली हैं.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, Demand to cancel university exam
एनएसयूआई ने की विश्वविद्यालय की परीक्षा रद्द करने की मांग
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 4:02 PM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते जहां केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है. वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को भी फिलहाल स्थगित किया गया है. इसी तरह राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी है.

अब एनएसयूआई ने राजस्थान विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को रद्द कर विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग उठाई है. इस संबंध में एनएसयूआई की ओर से आज राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन को ज्ञापन दिया गया है.

एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता रमेश भाटी के अनुसार इस ज्ञापन में बताया गया है कि महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और जयपुर जिले में ही रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण जहां केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं की परीक्षा निरस्त और 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी है. वहीं, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी है. ऐसे में एनएसयूआई ने मांग की है कि 29 अप्रैल से हो रही स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाओं को निरस्त कर विद्यार्थियों को बिना परीक्षा की अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए.

पढ़ें- फलौदी जेल ब्रेक कांड : फरार 16 कैदियों में से मुख्य आरोपी जैसलमेर से गिरफ्तार, पाकिस्तान भागने की फिराक में था!

एनएसयूआई का तर्क है कि बीते सत्र में ऑफलाइन कक्षाएं नहीं लग पाई. विद्यार्थियों की पढ़ाई भी ऑनलाइन माध्यम से ही हुई है. लेकिन ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों की पढ़ाई सुचारू नहीं हो पाई है. इस लिहाज से भी परीक्षा के बिना ही विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाना चाहिए.

जयपुर. कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते जहां केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है. वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को भी फिलहाल स्थगित किया गया है. इसी तरह राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी है.

अब एनएसयूआई ने राजस्थान विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को रद्द कर विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग उठाई है. इस संबंध में एनएसयूआई की ओर से आज राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन को ज्ञापन दिया गया है.

एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता रमेश भाटी के अनुसार इस ज्ञापन में बताया गया है कि महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और जयपुर जिले में ही रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण जहां केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं की परीक्षा निरस्त और 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी है. वहीं, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी है. ऐसे में एनएसयूआई ने मांग की है कि 29 अप्रैल से हो रही स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाओं को निरस्त कर विद्यार्थियों को बिना परीक्षा की अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए.

पढ़ें- फलौदी जेल ब्रेक कांड : फरार 16 कैदियों में से मुख्य आरोपी जैसलमेर से गिरफ्तार, पाकिस्तान भागने की फिराक में था!

एनएसयूआई का तर्क है कि बीते सत्र में ऑफलाइन कक्षाएं नहीं लग पाई. विद्यार्थियों की पढ़ाई भी ऑनलाइन माध्यम से ही हुई है. लेकिन ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों की पढ़ाई सुचारू नहीं हो पाई है. इस लिहाज से भी परीक्षा के बिना ही विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.