जयपुर. कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते जहां केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है. वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को भी फिलहाल स्थगित किया गया है. इसी तरह राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी है.
अब एनएसयूआई ने राजस्थान विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को रद्द कर विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग उठाई है. इस संबंध में एनएसयूआई की ओर से आज राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन को ज्ञापन दिया गया है.
एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता रमेश भाटी के अनुसार इस ज्ञापन में बताया गया है कि महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और जयपुर जिले में ही रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण जहां केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं की परीक्षा निरस्त और 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी है. वहीं, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी है. ऐसे में एनएसयूआई ने मांग की है कि 29 अप्रैल से हो रही स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाओं को निरस्त कर विद्यार्थियों को बिना परीक्षा की अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए.
एनएसयूआई का तर्क है कि बीते सत्र में ऑफलाइन कक्षाएं नहीं लग पाई. विद्यार्थियों की पढ़ाई भी ऑनलाइन माध्यम से ही हुई है. लेकिन ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों की पढ़ाई सुचारू नहीं हो पाई है. इस लिहाज से भी परीक्षा के बिना ही विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाना चाहिए.