जयपुर. उपचुनाव के दौरान एक चुनावी सभा में महाराणा प्रताप को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद शुरू हुआ विवाद फिलहाल भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया का पीछा नहीं छोड़ रहा है. इस बीच उनकी ओर से बाबा साहब अंबेडकर को लेकर हल्के शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया जा रहा है.
इन दोनों मामलों को लेकर शुक्रवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन किया और गुलाबचंद कटारिया के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान एनएसयूआई के प्रदर्शनकारी कार्यकर्ता राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार से मुख्य सड़क पर जाकर रास्ता जाम करने का प्रयास करने लगे.
हालांकि पुलिस ने विश्वविद्यालय का मुख्य दरवाजा बंद कर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को सड़क पर पहुंचने से रोक दिया. इसके बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ता राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे. उसके बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया के खिलाफ प्रदर्शन कर महाराणा प्रताप और डॉ. अंबेडकर को लेकर दिए गए विवादित बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग करने लगे. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने गुलाबचंद कटारिया से इस्तीफा देने की मांग की है.
पढ़ें- पूरे देश में हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर भय का माहौल बना हुआ है: महेश जोशी
एनएसयूआई प्रवक्ता रमेश भाटी का कहना है कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप और संविधान के निर्माता बाबा साहब अंबेडकर को लेकर गुलाबचंद कटारिया की ओर से दिए गए बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. कटारिया को सार्वजनिक रूप से अपने इन बयानों के लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि गुलाबचंद कटारिया को इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी है कि आज कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए सांकेतिक प्रदर्शन किया गया है. जरूरत पड़ने पर एनएसयूआई इस मुद्दे को लेकर बड़ा आंदोलन भी कर सकती है.