जयपुर/नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीते दो दिनों से चल रही हिंसा को खत्म करने के लिए खुद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आगे आए. मंगलवार की रात वह इस मामले की रिपोर्ट लेने के लिए खुद सीलमपुर पहुंचे. जहां उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की.
जानकारी के अनुसार राजधानी में जिस तरह से बीते दो दिनों में हिंसा हुई है, उसे लेकर केंद्र सरकार भी चिंतित है. खासतौर से यह हिंसा ऐसे समय पर हुई है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दिल्ली में मौजूद थे. इस वजह से इस हिंसा के पीछे साजिश की आशंका है और इसे लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है. इसकी गंभीरता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि खुद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अब हिंसा रोकने की रणनीति तैयार कर रहे हैं.
पढ़ें: LIVE : दिल्ली हिंसा में 13 की मौत, 170 से ज्यादा घायल, उपद्रवियों से सख्ती से निपटेगी पुलिस
सीलमपुर जाकर ली हिंसा की रिपोर्ट
अजित डोभाल मंगलवार को देर रात सीलमपुर स्थित डीसीपी कार्यालय पहुंचे. जहां वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे. यहां सभी वरिष्ठ अधिकारियों से उन्होंने मामले की जानकारी ली. यहां उन्हें बताया गया कि किस प्रकार से यह हिंसा हुई. इसमें कितने लोग घायल हुए और पुलिस ने हिंसा रोकने के लिए क्या कदम उठाए.