जयपुर. बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक चंद्रकांता मेघवाल, पूर्व संसदीय सचिव और वर्तमान में प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष अलका मूंदड़ा और अजमेर महापौर ब्रज लता हाड़ा सोमवार सुबह 10:00 बजे आयोग कार्यालय पहुंचेंगे. यहां वे आयोग अध्यक्ष और सदस्यों से मुलाकात कर राजस्थान में बढ़ते दलित अत्याचार की घटनाओं की जानकारी देंगे.
जहां आयोग अध्यक्ष से इस मसले पर संज्ञान लेकर जल्द ही राजस्थान आने की मांग भी की जाएगी. इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष को दिए गए ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए 6 अप्रैल को आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा राजस्थान के दौरे पर रहेंगी. वहींं, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने भी कुछ दिनों पहले बढ़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस देकर 4 सप्ताह में जवाब मांगा था.