ETV Bharat / city

अब धर्मगुरु भी लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करेंगे

author img

By

Published : Apr 7, 2021, 7:06 PM IST

जयपुर में बुधवार को कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए धर्मगुरुओं के साथ जिला कलेक्टर अंतर नेहरा ने एक बैठक की. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि धर्मगुरु अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन लिए जागरूक करेंगे.

धर्मगुरुओं के साथ कलेक्टर ने की बैठक, Collector meeting with religious leaders
धर्मगुरुओं के साथ कलेक्टर ने की बैठक

जयपुर. जिला कलेक्ट्रेट में बुधवार को वैक्सीनेशन बढ़ाने और कोविड-19 की गाइड लाइन की पालना करने को लेकर धर्मगुरुओं के साथ जिला कलेक्टर अंतर नेहरा ने एक बैठक की. बैठक में साफ किया गया आने वाले त्योहारों के सीजन में कोविड गाइडलाइन की पालना की जाए और धर्मगुरु अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन लिए जागरूक करेंगे.

धर्मगुरुओं के साथ कलेक्टर ने की बैठक

बैठक के दौरान सभी धर्म गुरूओं ने एकजुट होकर कहा कि सभी की तरफ से भक्तों से अपील की जाए और इसके लिए वीडियो बनाया जाए. वीडियो के जरिए सभी धर्मगुरु लोगों को कोविड गाइडलाइन की पालना करने और वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करेंगे. बता दें कि बैठक में मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा यह सुझाव दिया.

पढ़ेंः Twitter पर सियासी तंज : पहले गहलोत गुट के संयम का टूटा था 'संयम', अब पायलट कैंप के विश्वेन्द्र सिंह ने यूं चलाए 'तीर'

महंत कैलाश शर्मा और राजस्थान सिख समाज के प्रदेश अध्यक्ष अजय पाल सिंह ने शहर में कोरोना जागरूकता को लेकर दो-दो हजार बैनर और 8-8 होर्डिंग लगाने पर सहमति दी. सभी धर्म गुरुओं ने अपने-अपने संस्थानों में वैक्सीनेशन शिविर लगाने की सहमति दी. कलेक्टर ने सभी धर्म गुरुओं को कहा कि किसी भी धार्मिक स्थान पर वैक्सीनेशन शिविर नहीं लगाया जाएगा.

बैठक में गलता पीठ के पीठाधीश्वर अवधेश आचार्य ने सुझाव भी दिया गया कि सभी धर्म गुरु पहले वैक्सीन लगवाए, ताकि सभी भक्तों में अच्छा मैसेज जाए. कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि किसी भी तरह का आयोजन हो, लेकिन उसमें 100 लोगों से ज्यादा लोग एकत्र नहीं होनी चाहिए. शादी समारोह में किसी भी स्थिति में 100 लोगों से ज्यादा लोगों को बुलाने पर प्रशासन कार्रवाई करेगा.

बड़े आयोजनों को लेकर कलेक्टर ने सख्ती से मना कर दिया है. जामा मस्जिद के अध्यक्ष नईमुद्दीन कुरैशी ने कहा मस्जिद में 2400 लोगों की कैपेसिटी है, लेकिन कोविड-19 के अनुसार ही लोगों को मस्जिद में आने दिया जा रहा है. वैक्सीनेशन को लेकर भी अल्पसंख्यक समुदाय के लोग राजी है.

पढ़ेंः कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने ली कांग्रेस नेताओं की बैठक, एकजुटता का दिया मंत्र

कलेक्टर नेहरा ने कहा कि वैक्सीनेशन शिविर के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सहयोग करेगा. एक धर्म गुरु ने मंदिरों में धार्मिक आयोजन को लेकर जिला प्रशासन से पुलिस का सहयोग मांगा गया, लेकिन कलेक्टर ने साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि जो लोग कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे, पुलिस उनके चालान बनाने में व्यस्त है. हाथोज पीठ के महामंडलेश्वर बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि मंदिर में होने वाली सवामणी की व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है और यदि कोई कम लोगों को बुलाना चाहता है उसी को ही अनुमति दी जा रही है। लोगों में जागरूकता है और सरकार का सहयोग कर रहे हैं.

बैठक में हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी धर्मो के धर्मगुरू शामिल हुए और सभी ने अपने अपने विचार रखे. सभी धर्म गुरुओं ने वैक्सीनेशन बढ़ाने पर अपनी सहमति दी. मीडिया से बात करते करते हुए जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने धर्म गुरूओं की अपील का एक बड़ा असर देखने को मिलेगा.

उन्होंने कहा कि अब धर्मगुरु लोगों को वैक्सीनेशन के लिए भी जागरूक करेंगे और धार्मिक स्थानों पर आने वाले भक्तों को मास्क के लिए पाबंद करेंगे. कलेक्टर ने चेतावनी देते हुए कहा यदि लोग लापरवाही करेंगे तो स्थितियां लॉकडाउन तक भी पहुंच सकती है. लॉक डाउन सभी के लिए नुकसानदायक और दुखदाई है.

पढ़ेंः उदयपुर के पिछोला झील में क्रूज विवाद, 9 अप्रैल को आएगा फैसला

वैक्सीनेशन और मास्क ही कोरोना का रामबाण है. शादी समारोह को लेकर कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन ने बहुत सारी टीमें बनाई है, जो हर मैरिज गार्डन पर जाकर चेक करेगी और यदि कोरोना गाइड लाइन का उल्लघंन मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी. नेहरा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मेलों का आयोजन बिल्कुल बंद गया है और शहरी क्षेत्रों में इसके लिए पुलिस और सरकार से बात कर निर्णय करेंगे.

जयपुर. जिला कलेक्ट्रेट में बुधवार को वैक्सीनेशन बढ़ाने और कोविड-19 की गाइड लाइन की पालना करने को लेकर धर्मगुरुओं के साथ जिला कलेक्टर अंतर नेहरा ने एक बैठक की. बैठक में साफ किया गया आने वाले त्योहारों के सीजन में कोविड गाइडलाइन की पालना की जाए और धर्मगुरु अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन लिए जागरूक करेंगे.

धर्मगुरुओं के साथ कलेक्टर ने की बैठक

बैठक के दौरान सभी धर्म गुरूओं ने एकजुट होकर कहा कि सभी की तरफ से भक्तों से अपील की जाए और इसके लिए वीडियो बनाया जाए. वीडियो के जरिए सभी धर्मगुरु लोगों को कोविड गाइडलाइन की पालना करने और वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करेंगे. बता दें कि बैठक में मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा यह सुझाव दिया.

पढ़ेंः Twitter पर सियासी तंज : पहले गहलोत गुट के संयम का टूटा था 'संयम', अब पायलट कैंप के विश्वेन्द्र सिंह ने यूं चलाए 'तीर'

महंत कैलाश शर्मा और राजस्थान सिख समाज के प्रदेश अध्यक्ष अजय पाल सिंह ने शहर में कोरोना जागरूकता को लेकर दो-दो हजार बैनर और 8-8 होर्डिंग लगाने पर सहमति दी. सभी धर्म गुरुओं ने अपने-अपने संस्थानों में वैक्सीनेशन शिविर लगाने की सहमति दी. कलेक्टर ने सभी धर्म गुरुओं को कहा कि किसी भी धार्मिक स्थान पर वैक्सीनेशन शिविर नहीं लगाया जाएगा.

बैठक में गलता पीठ के पीठाधीश्वर अवधेश आचार्य ने सुझाव भी दिया गया कि सभी धर्म गुरु पहले वैक्सीन लगवाए, ताकि सभी भक्तों में अच्छा मैसेज जाए. कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि किसी भी तरह का आयोजन हो, लेकिन उसमें 100 लोगों से ज्यादा लोग एकत्र नहीं होनी चाहिए. शादी समारोह में किसी भी स्थिति में 100 लोगों से ज्यादा लोगों को बुलाने पर प्रशासन कार्रवाई करेगा.

बड़े आयोजनों को लेकर कलेक्टर ने सख्ती से मना कर दिया है. जामा मस्जिद के अध्यक्ष नईमुद्दीन कुरैशी ने कहा मस्जिद में 2400 लोगों की कैपेसिटी है, लेकिन कोविड-19 के अनुसार ही लोगों को मस्जिद में आने दिया जा रहा है. वैक्सीनेशन को लेकर भी अल्पसंख्यक समुदाय के लोग राजी है.

पढ़ेंः कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने ली कांग्रेस नेताओं की बैठक, एकजुटता का दिया मंत्र

कलेक्टर नेहरा ने कहा कि वैक्सीनेशन शिविर के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सहयोग करेगा. एक धर्म गुरु ने मंदिरों में धार्मिक आयोजन को लेकर जिला प्रशासन से पुलिस का सहयोग मांगा गया, लेकिन कलेक्टर ने साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि जो लोग कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे, पुलिस उनके चालान बनाने में व्यस्त है. हाथोज पीठ के महामंडलेश्वर बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि मंदिर में होने वाली सवामणी की व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है और यदि कोई कम लोगों को बुलाना चाहता है उसी को ही अनुमति दी जा रही है। लोगों में जागरूकता है और सरकार का सहयोग कर रहे हैं.

बैठक में हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी धर्मो के धर्मगुरू शामिल हुए और सभी ने अपने अपने विचार रखे. सभी धर्म गुरुओं ने वैक्सीनेशन बढ़ाने पर अपनी सहमति दी. मीडिया से बात करते करते हुए जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने धर्म गुरूओं की अपील का एक बड़ा असर देखने को मिलेगा.

उन्होंने कहा कि अब धर्मगुरु लोगों को वैक्सीनेशन के लिए भी जागरूक करेंगे और धार्मिक स्थानों पर आने वाले भक्तों को मास्क के लिए पाबंद करेंगे. कलेक्टर ने चेतावनी देते हुए कहा यदि लोग लापरवाही करेंगे तो स्थितियां लॉकडाउन तक भी पहुंच सकती है. लॉक डाउन सभी के लिए नुकसानदायक और दुखदाई है.

पढ़ेंः उदयपुर के पिछोला झील में क्रूज विवाद, 9 अप्रैल को आएगा फैसला

वैक्सीनेशन और मास्क ही कोरोना का रामबाण है. शादी समारोह को लेकर कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन ने बहुत सारी टीमें बनाई है, जो हर मैरिज गार्डन पर जाकर चेक करेगी और यदि कोरोना गाइड लाइन का उल्लघंन मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी. नेहरा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मेलों का आयोजन बिल्कुल बंद गया है और शहरी क्षेत्रों में इसके लिए पुलिस और सरकार से बात कर निर्णय करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.