जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय को बीसलपुर पेयजल परियोजना से जोड़ने का कार्य जल्द शुरू किया जा रहा है. इसे लेकर राज्य सरकार की ओर से 15.60 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है. इससे ना सिर्फ सघन वृक्षों पेड़ पौधों और उद्यानों में जल आपूर्ति हो पाएगी, बल्कि यहां रहने वाले छात्र, कर्मचारी और शिक्षकों को भी राहत मिलेगी.
राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा परिसर में आवश्यक जल की उत्पन्न हो रही समस्या को लेकर बीते दिनों सीएम अशोक गहलोत का ध्यान आकर्षित कराया गया था. मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय की समस्या को गंभीर मानते हुए इसका शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया था. वहीं अब इस आश्वासन को अमलीजामा पहनाया गया है. मुख्यमंत्री के निर्देशों पर राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालय को बीसलपुर परियोजना से जोड़ने का निश्चय किया गया है.
पढ़ेंः श्रीगंगानगर: घग्गर बहाव क्षेत्र में पानी की आवक, किसानों के चेहरों पर लौटी रौनक
इस कार्य के लिए राज्य सरकार की ओर से 15.60 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है. इस संबंध में विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर जेपी यादव ने सीएम अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बीते लंबे समय से विश्वविद्यालय में साफ पानी का संकट गहराया हुआ था. विश्वविद्यालय परिसर की हरियाली भी जलापूर्ति नहीं होने की वजह से तबाह हो रही थी. अब इस समस्या से निजात मिलेगी. यही नहीं पेयजल परियोजना के जुड़ने के बाद विश्वविद्यालय परिसर के आवासों में रहने वाले कर्मचारियों, शिक्षकों और छात्रों को भी राहत मिलेगी. बहरहाल, अब तक जयपुर के कई सघन इलाकों में बीसलपुर का पानी सप्लाई होता रहा है. वहीं, अब जल्द राजस्थान विश्वविद्यालय भी इस पेयजल परियोजना से जुड़ जाएगा.