ETV Bharat / city

अब ब्लड कंपोनेंट के लिए मरीजों को नहीं पड़ेगा भटकना, जयपुर के जनाना अस्पताल में शुरू हुई सुविधा - patients get facility

जयपुर के जनाना अस्पताल में ब्लड कंपोनेनेंट की सुविधा शुरू कर दी गई है. अस्पताल में महिलाओं को डिलिवरी के बाद ब्लड कंपोनेनेंट की जरूरत पड़ती थी. जिसके लिए उन्हें दूसरे अस्पताल ले जाना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें यहीं पर सभी सुविधा उपलब्ध हो जाया करेगी.

blood component facility started in zanana hospital
जनाना अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सुविधा शुरू
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 7:36 PM IST

जयपुर. जयपुर के चांदपोल क्षेत्र स्थित जनाना अस्पताल में अब मरीजों को ब्लड कंपोनेंट के लिए भटकना नहीं पडे़गा. अब उन्हें अस्पताल में ही ब्लड कंपोनेंट उपलब्ध हो जाया करेगा. अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक में ही यह सुविधा शुरू हो गई है. पहले ब्लड कंपोनेंट के लिए मरीज के परिजनों को सवाई मानसिंह अस्पताल जाना पड़ता था जिससे मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी.

जनाना अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सुविधा शुरू

जनाना अस्पताल ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि अस्पताल में पहले सिर्फ ब्लड ट्रांसफ्यूजन की सुविधा ही उपलब्ध थी. आपातकालीन स्थिति में मरीजों को ब्लड कंपोनेंट जैसे फ्रेश फ्रोजन प्लाजमा, आर एनडीपी और एसडीपी के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ते थे. ब्लड कंपोनेंट समय पर न मिल पाने पर कभी-कभी काफी परेशानी भी हो जाया करती थी. दरअसल जयपुर का जनाना अस्पताल मैटरनिटी के लिहाज से राजस्थान का सबसे बड़ा अस्पताल है. ऐसे में डिलीवरी के समय जच्चा और बच्चा के लिए ब्लड कंपोनेंट की आवश्यकता होती थी.

यह भी पढ़ें : उदयपुर में 31 नए कोरोना मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या पहुंची 901

हाल ही में ब्लड कंपोनेंट की शुरुआत होने के बाद यहां आने वाले मरीजों को काफी सुविधा होने लगी है. डॉ. अमित ने यह भी बताया कि कई बार प्राइवेट अस्पतालों से आपातकालीन स्थिति में मरीज भी जनाना अस्पताल पहुंचते हैं जिससे ब्लड कंपोनेंट की आवश्यकता हर समय बनी रहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज को इस बारे में पत्र लिखा गया था, जिसके बाद ब्लड कंपोनेंट की सुविधा मरीजों के लिए जनाना अस्पताल में भी शुरू कर दी गई है.

जयपुर. जयपुर के चांदपोल क्षेत्र स्थित जनाना अस्पताल में अब मरीजों को ब्लड कंपोनेंट के लिए भटकना नहीं पडे़गा. अब उन्हें अस्पताल में ही ब्लड कंपोनेंट उपलब्ध हो जाया करेगा. अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक में ही यह सुविधा शुरू हो गई है. पहले ब्लड कंपोनेंट के लिए मरीज के परिजनों को सवाई मानसिंह अस्पताल जाना पड़ता था जिससे मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी.

जनाना अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सुविधा शुरू

जनाना अस्पताल ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि अस्पताल में पहले सिर्फ ब्लड ट्रांसफ्यूजन की सुविधा ही उपलब्ध थी. आपातकालीन स्थिति में मरीजों को ब्लड कंपोनेंट जैसे फ्रेश फ्रोजन प्लाजमा, आर एनडीपी और एसडीपी के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ते थे. ब्लड कंपोनेंट समय पर न मिल पाने पर कभी-कभी काफी परेशानी भी हो जाया करती थी. दरअसल जयपुर का जनाना अस्पताल मैटरनिटी के लिहाज से राजस्थान का सबसे बड़ा अस्पताल है. ऐसे में डिलीवरी के समय जच्चा और बच्चा के लिए ब्लड कंपोनेंट की आवश्यकता होती थी.

यह भी पढ़ें : उदयपुर में 31 नए कोरोना मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या पहुंची 901

हाल ही में ब्लड कंपोनेंट की शुरुआत होने के बाद यहां आने वाले मरीजों को काफी सुविधा होने लगी है. डॉ. अमित ने यह भी बताया कि कई बार प्राइवेट अस्पतालों से आपातकालीन स्थिति में मरीज भी जनाना अस्पताल पहुंचते हैं जिससे ब्लड कंपोनेंट की आवश्यकता हर समय बनी रहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज को इस बारे में पत्र लिखा गया था, जिसके बाद ब्लड कंपोनेंट की सुविधा मरीजों के लिए जनाना अस्पताल में भी शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.