जयपुर. राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार हो, संगठन विस्तार हो या फिर राजनीतिक नियुक्तियां, इन दिनों राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन पार्टी के लोगों की रायशुमारी कर रहे हैं. 28 और 29 जुलाई को अजय माकन ने विधायकों की रायशुमारी की. 30 जुलाई को संगठन के नेताओं की नब्ज टटोली तो अब वह दिल्ली में बैठकर राजस्थान के प्रमुख नेताओं के साथ भी रायशुमारी कर रहे हैं.
इसके साथ ही माकन उन नेताओं से भी फोन पर बातचीत कर रहे हैं जो विधानसभा चुनाव हार गए थे और संगठन का भी हिस्सा नहीं हैं. दरअसल राजस्थान विधानसभा में कुछ विधायकों ने यह बात उठाई थी कि रायशुमारी में उन नेताओं को भी शामिल किया जाए जो विस चुनाव नहीं जीत पाए थे.
कांग्रेस की बैठक में उन पदाधिकारियों ने यह बात खुद भी उठाई थी जो विधानसभा चुनाव हारे थे. इसे लेकर अजय माकन ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर हुई बैठक में कहा भी था कि वह उन नेताओं से भी बात करेंगे जो चुनाव हारे थे.
यही कारण है कि राजस्थान के पूर्व मंत्री रहे दुरु मियां ने अजय माकन से दिल्ली जाकर मुलाकात की है, वह भी विधानसभा चुनाव हार गए थे. हालांकि अजय माकन से मुलाकात करने वालों में महेंद्रजीत सिंह मालवीय भी शामिल हैं जिनके लिए यह कहा जा रहा है कि गहलोत कैबिनेट में उन्हें शामिल किया जाएगा.
इसके साथ ही अजय माकन जिन नेताओं से नहीं मिल पा रहे हैं माकन उनसे भी बातचीत कर रहे हैं. फोन कर उनकी राय भी जानी जा रही है कि संगठन के विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों में किस नेता को जगह दी जाए.
चुनाव हारे 15 नेता लिख चुके हैं सोनिया गांधी को उपेक्षा पत्र
राजस्थान विधानसभा में चुनाव हारे उन विधायक प्रत्याशियों ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा था, जिनके सामने निर्दलीय चुनाव जीते थे. वहीं इनमें से कई नेता दिल्ली जाकर अजय माकन से मुलाकात भी कर रहे हैं. अब बचे हुए उन नेताओं से टेलीफोन के जरिए रायशुमारी की जा रही है जो विधानसभा चुनाव में हार झेल चुके हैं.
वाइट इंद्राज गुर्जर विधायक