ETV Bharat / city

जयपुर जिले में नई नगरपालिका नरायना की अधिसूचना जारी - Notification of new municipal corporation in Jaipur

राज्य सरकार की ओर से राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जयपुर के नरायना को नई नगरपालिका बनाया गया है. इसके गठन के आदेश स्वायत्त शासन विभाग ने जारी कर दिए (Notification of new municipal corporation in Jaipur) हैं. जनगणना 2011 के अनुसार यहां की जनसंख्या 15863 बताई जा रही है.

Notification of new municipal corporation in Jaipur
जयपुर जिले में नई नगरपालिका नरायना की अधिसूचना जारी
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 6:36 PM IST

Updated : Jun 27, 2022, 11:47 PM IST

जयपुर. प्रदेश में एक और नई नगर पालिका का गठन किया गया है. जयपुर जिले में नरायना नगर पालिका का गठन किया गया है. जनगणना 2011 की जनसंख्या को आधार मानते हुए इस नई नगरपालिका का गठन किया गया है. इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक हृदेश कुमार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. स्थानीय निकाय निदेशालय ने राज्य में नगर पालिका के गठन के लिए बीते साल नए मापदंड को तय किए थे. जिसमें जनसंख्या, प्रति व्यक्ति आय, आजीविका और दूसरे मानक शामिल किए गए थे.

नगर पालिका:

  • क्षेत्र की जनसंख्या - 10 हजार या अधिक
  • जनसंख्या घनत्व - 200 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर या अधिक
  • स्थानीय प्रशासन की दृष्टि से राजस्व प्राप्ति के स्रोत/औसत प्रति व्यक्ति आय - 10 रुपए प्रति व्यक्ति अधिक
  • कृषि से भिन्न क्रियाकलापों में नियोजन का प्रतिशत - 10 प्रतिशत या अधिक
  • आर्थिक महत्व और शहरी विकास की दृष्टि से अन्य महत्वपूर्ण बिंदु

पढ़ें: प्रदेश में 16 नई नगर पालिका का गठन, अब 212 नगरीय निकाय

इन मानकों के आधार पर राज्य सरकार की ओर से राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, अब तक 37 नई नगर पालिकाओं का गठन किया है. जिससे प्रदेश में 233 नगरीय निकाय हो (Total number of municipal corporation in Rajasthan) गए. इसके अलावा बजट घोषणा में जिन नई नगरपालिका का जिक्र किया गया था, उस क्रम में अब एक और नई नगर पालिका को लेकर अधिसूचना जारी की है. राज्य सरकार ने जयपुर जिले के संपूर्ण ग्राम पंचायत नरायना और भरतोलाव की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र को नगर पालिका घोषित किया है. जनगणना 2011 के अनुसार यहां की जनसंख्या 15863 बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार स्वायत्त शासन विभाग ने तीन और नई नगरपालिका बनाने के लिए स्थानीय जिला कलेक्टरों से रिपोर्ट मांगी है. जल्द उदयपुर जिले में दो ग्राम पंचायत ऋषभदेव और सेमारी जबकि जयपुर में मनोहरपुर ग्राम पंचायत को भी नगर पालिका बनाया जाएगा.

जयपुर. प्रदेश में एक और नई नगर पालिका का गठन किया गया है. जयपुर जिले में नरायना नगर पालिका का गठन किया गया है. जनगणना 2011 की जनसंख्या को आधार मानते हुए इस नई नगरपालिका का गठन किया गया है. इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक हृदेश कुमार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. स्थानीय निकाय निदेशालय ने राज्य में नगर पालिका के गठन के लिए बीते साल नए मापदंड को तय किए थे. जिसमें जनसंख्या, प्रति व्यक्ति आय, आजीविका और दूसरे मानक शामिल किए गए थे.

नगर पालिका:

  • क्षेत्र की जनसंख्या - 10 हजार या अधिक
  • जनसंख्या घनत्व - 200 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर या अधिक
  • स्थानीय प्रशासन की दृष्टि से राजस्व प्राप्ति के स्रोत/औसत प्रति व्यक्ति आय - 10 रुपए प्रति व्यक्ति अधिक
  • कृषि से भिन्न क्रियाकलापों में नियोजन का प्रतिशत - 10 प्रतिशत या अधिक
  • आर्थिक महत्व और शहरी विकास की दृष्टि से अन्य महत्वपूर्ण बिंदु

पढ़ें: प्रदेश में 16 नई नगर पालिका का गठन, अब 212 नगरीय निकाय

इन मानकों के आधार पर राज्य सरकार की ओर से राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, अब तक 37 नई नगर पालिकाओं का गठन किया है. जिससे प्रदेश में 233 नगरीय निकाय हो (Total number of municipal corporation in Rajasthan) गए. इसके अलावा बजट घोषणा में जिन नई नगरपालिका का जिक्र किया गया था, उस क्रम में अब एक और नई नगर पालिका को लेकर अधिसूचना जारी की है. राज्य सरकार ने जयपुर जिले के संपूर्ण ग्राम पंचायत नरायना और भरतोलाव की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र को नगर पालिका घोषित किया है. जनगणना 2011 के अनुसार यहां की जनसंख्या 15863 बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार स्वायत्त शासन विभाग ने तीन और नई नगरपालिका बनाने के लिए स्थानीय जिला कलेक्टरों से रिपोर्ट मांगी है. जल्द उदयपुर जिले में दो ग्राम पंचायत ऋषभदेव और सेमारी जबकि जयपुर में मनोहरपुर ग्राम पंचायत को भी नगर पालिका बनाया जाएगा.

Last Updated : Jun 27, 2022, 11:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.