जयपुर. प्रदेश के 49 नगरीय निकायों में फिलहाल आम चुनाव का दौर चल रहा है. इस बीच स्वायत्त शासन विभाग की ओर से प्रदेश में नवगठित 6 निकायों के वार्ड पुनर्गठन को लेकर अधिसूचना जारी की है. स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक उज्ज्वल राठौड़ ने जयपुर, जोधपुर और कोटा में बनाए जा रहे 2 नगर निगम में वार्डों के पुनर्गठन को लेकर ये अधिसूचना जारी की है. हालांकि, अधिसूचना में यह कहीं भी स्पष्ट नहीं हो रहा है कि वार्ड पुनर्गठन का काम नगर निगम प्रशासन की ओर से किया जाएगा या जिला प्रशासन यह काम करेगा. वहीं, महिलाओं के लिए हर वर्ग में एक तिहाई सीट रिजर्व रहेगी.
राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 6 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार ने ये विभागीय अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना के अनुसार जनगणना वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर राज्य में नवगठित नगर निगमों के संबंध में पूर्व में जारी समस्त अधिसूचनाओं को अतिक्रमित करते हुए राज्य की नवगठित नगर निगमों में होने वाले चुनाव के लिए राज्य सरकार की ओर से वार्डों का निर्धारण और वर्गीकरण किया गया है.
पढ़ें- जयपुरः परीक्षा फीस लेने के मामले में विद्यार्थियों का विरोध, कुलपति सचिवालय पर जताया विरोध
अधिसूचना के अनुसार जयपुर हेरिटेज के 100 वार्ड में से एससी के 11, एसटी के 8 और 21 वार्ड ओबीसी के लिए रिजर्व किए गए हैं. जबकि 65 वार्ड सामान्य रहेंगे. वहीं, जयपुर ग्रेटर की बात करें तो यहां 150 वार्ड में से एससी के 20, एसटी के 7 और 32 वार्ड OBC के रिजर्व किए गए हैं. इसके अलावा 91 वार्ड सामान्य रहेंगे.
विभागीय अधिसूचना के अनुसार जोधपुर उत्तर के 80 वार्डों में से एससी के 12, एसटी के 2, ओबीसी के17 और सामान्य के 49 हैं. इसी तरह जोधपुर दक्षिण के 80 वार्ड में से एससी के 9, एसटी के 1, ओबीसी के 17 और सामान्य के 53 वार्ड हैं. वहीं, कोटा उत्तर के 70 वार्ड में एससी के 16, एसटी के 4, ओबीसी के 15 और सामान्य के 35 वार्ड हैं. जबकि कोटा दक्षिण के 80 वार्ड में एससी के 12, एसटी के 4, ओबीसी के 17 और सामान्य के 47 वार्ड निर्धारित किए गए हैं.