जयपुर. रेलवे यात्रियों के लिए खुशी की खबर सामने आई है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों के लिए मासिक सीजन टिकट व्यवस्था की शुरुआत की है. मासिक सीजन टिकट सुविधा से ट्रेनों में रोजाना यात्रा करने वालों को सहूलियत मिलेगी. जयपुर रेलवे मंडल समेत उत्तर पश्चिम रेलवे की 19 ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट व्यवस्था लागू की गई है.
जयपुर-अजमेर-जयपुर डीएमयू सहित 19 ट्रेनों में एमएसटी लागू होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. जयपुर मंडल की जयपुर-अजमेर-जयपुर डीएमयू, रेवाड़ी-फुलेरा पैसेंजर, जयपुर-बयाना पैसेंजर, जयपुर से सवाई माधोपुर के मध्य, सीकर-चूरू पैसेंजर ट्रेन में मासिक सीजन टिकट की व्यवस्था लागू हो गई है.
यह भी पढ़ें. Rajasthan Corona Update: 24 नए केस, 24 जिलों से नहीं मिला एक भी संक्रमित
उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) और मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर यात्रियों की सुविधा के लिए 19 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं में मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है.
इन ट्रेनों में शुरू हुई मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा
गाड़ी संख्या 09605/06, अजमेर- जयपुर-अजमेर डेमू स्पेशल, गाड़ी संख्या 09615/16, अजमेर- मारवाड़-अजमेर पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या 04825/26,जोधपुर-जैसलमेर-जोधपुर पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या 04701/02, लालगढ़-अबहोर-लालगढ़ पैसेंजर स्पेशल (लालगढ़-बठिंडा-लालगढ़ रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर), गाड़ी संख्या 04761/62, श्रीगंगानगर- सूरतगढ़-श्रीगंगानगर पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या 04763/64, सादुलपुर-श्रीगंगानगर-सादुलपुर पैसेंजर स्पेशल (सादुलपुर-हनुमानगढ़- सादुलपुर रेलखंड), गाड़ी संख्या 04789/90, रेवाड़ी-बीकानेर-रेवाड़ी पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या 04835/36, हिसार-रेवाड़ी-हिसार पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या 04869/70, रतनगढ़-सरदारशहर-रतनगढ़ डेमू स्पेशल में मासिक सीजन टिकट की सुविधा शुरू हुई है.
साथ ही गाड़ी संख्या 09735/36, फुलेरा-रेवाड़ी-फुलेरा पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या 09743/46, सूरतगढ़-अनूपगढ़-सूरतगढ़ पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या 09749/50, सूरतगढ़-बठिंडा-सूरतगढ़ पैसेंजर स्पेशल (बठिंडा-सूरतगढ़-बटिंडा रेलखंड पर बटिंडा को छोड़कर), गाड़ी संख्या 09741/42, जयपुर-बयाना-जयपुर पैसेंजर स्पेशल, (जयपुर-सवाई माधोपुर-जयपुर रेलखंड पर सवाई माधोपुर को छोड़कर), गाड़ी संख्या 04875/76, जोधपुर-भीलड़ी-जोधपुर डेमू स्पेशल (जोधपुर-भीलड़ी-जोधपुर रेलखंड पर भीलड़ी को छोड़कर), गाड़ी संख्या 04859/60, सीकर-चूरू-सीकर डेमू स्पेशल, गाड़ी संख्या 04763/64, सादुलपुर-श्रीगंगानगर-सादुलपुर पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या 04781/82, बठिंडा-रेवाड़ी-बठिंडा पैसेंजर स्पेशल (बठिंडा-रेवाड़ी-बठिंडा रेलखंड पर बटिंडा को छोड़कर), गाड़ी संख्या 04787/88, भिवानी-रेवाडी-भिवानी पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या 04881/82, बाड़मेर-मुनाबाव-बाड़मेर पैसेंजर स्पेशल मासिक सीजन टिकट की सुविधा शुरू हुई है.