जयपुर. प्रदेश में कोरोना महामारी एक वैश्विक महामारी का रूप ले लिया है. इसको देखते हुए सोमवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश के अध्यक्षता में स्वास्थ्य परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस परिचर्चा में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रभास कुमार, मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. पी के सामन्तराय और मंडल रेल प्रबंधको सहित सभी विभाग के अध्यक्ष और सभी मंडलों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, सभी संगठन प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
उत्तर पश्चिम रेलवे के उप महाप्रबंधक एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशिकिरण ने बताया कि परिचर्चा में सबसे पहले सभी को कोविड-19 से बचने के लिए शपथ दिलाई गई. इसके बाद महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने वर्तमान परिस्थितियों में कोविड-19 से बचने और उससे लड़ने के बारे में संबोधित किया. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बीमारी का हम सबको एकजुटता से मुकाबला करना है. साथ ही सभी रेल कर्मचारियों के स्वास्थ्य की उचित देखभाल करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है.
पढ़ें: स्कूल फीस मामले में SC का फैसला, कोरोना काल की 85 फीसदी फीस ले सकेंगे निजी स्कूल
इसके साथ ही आनंद प्रकाश ने बताया कि जल्द ही चारों मंडलों पर ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना कर दी जाएगी. इसके साथ ही सभी कर्मचारियों से कोरोना वायरस से बचने के लिए जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करने का आह्वान भी किया गया. वहीं सभी प्रतिभागियों से आह्वान किया कि हमें सभी ज्वलंत विषयों पर मिलकर सकारात्मक पहल करनी चाहिए. ताकि जल्दी से जल्दी इस महामारी से निजात पाया जा सके.
इस दौरान प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. पीके ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर केंद्रीय चिकित्सालय जयपुर सहित सभी मंडल चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित मरीजों की उचित देखभाल की जा रही है. इस दौरान महाप्रबंधक आनंद प्रकाश की ओर से रेलयात्री कर्मचारियों की तरफ से पूर्ण संबंधी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने कार्यस्थल पर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की कड़ाई से पालना करने के लिए सभी मंडल रेल प्रबंधक और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिया गया.