जयपुर. 4 अक्टूबर को लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली तेजस एक्सप्रेस का उदघाटन किया जाना है. लेकिन, इसी दिन उत्तर पश्चिम रेलवे के 101 स्टेशन पर प्रदर्शन के माध्यम से रेल कर्मचारी अपना रोष प्रकट करेंगे. नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारी शुक्रवार को जयपुर रेलवे स्टेशन, गांधीनगर, कनकपुरा, दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन और उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. दरअसल, नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाईज यूनियन भारतीय रेल में निजी ऑपरेटर द्वारा रेलगाड़ी चलाने का विरोध कर रही है.
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर ने बताया कि रेलवे कर्मचारियों के भारी विरोध के बाद भी भारत सरकार 4 अक्टूबर को दो तेजस रेलगाड़ियां निजी ऑपरेटर्स के माध्यम से चलाने का निर्णय लिया है. ये रेलगाड़ियां नई दिल्ली से लखनऊ और अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलेगी. इसके विरोध में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लोई यूनियन 4 अक्टूबर को उत्तर पश्चिम रेलवे के 101 स्टेशनों पर एक साथ प्रदर्शन करेगी.
पढ़ें: विधानसभा उपचुनाव : नाम वापसी के बाद मंडावा में 9 और खींवसर में 3 उम्मीदवार, 21 को मतदान
मुकेश माथुर ने कहा है कि रेलवे के हजारों कर्मचारी रेलवे के निजीकरण और रेलगाड़ियों को प्राइवेट लोगों से चलवाने के विरोध में प्रदर्शन करेंगे. विरोध प्रदर्शन के माध्यम से भारत सरकार को चेतावनी दी जाएगी कि रेलों का निजीकरण हमें स्वीकार्य नहीं है. भारतीय रेल को चलाने का काम रेलवे के कर्मचारी ही कर सकते हैं. रेलवे कर्मचारियों से ही रेलों का संचालन करवाया जाना चाहिए.