जयपुर. चीन से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस का कहर आमजन को सता रहा है. वहीं, कोरोना वायरस के कहर के चलते देशभर के हवाई अड्डों पर लगाता स्क्रीनिंग की जा रही है. रेल प्रशासन भी सभी ट्रेनों के कोच, टॉयलेट और पैंट्री कार की डिसइनफेक्टेंट से सफाई करवा रहा है.
इसके अलावा रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे जोन को ट्रेनों के एसी कोच से पर्दे हटाने और यात्रियों को कंबल वितरित नहीं करने के आदेश दिया था. साथ ही रेलवे प्रशासन द्वारा एसी कोच के तापमान को 25 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर करने का भी आदेश था. लेकिन, राजधानी जयपुर के उत्तर पश्चिम रेलवे रेलवे प्रशासन के द्वारा रेलवे बोर्ड के आदेशों को हवा-हवाई कर दिया है.
पढ़ें: जयपुर: दिल्ली सराय- जयपुर- दिल्ली सराय सैनिक एक्सप्रेस रेल सेवा में बढ़ाए गए डिब्बे
रेलवे प्रशासन के द्वारा रेलवे बोर्ड के आदेशों की पालना नहीं की जा रही है. उत्तर पश्चिम जोन के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन (जयपुर जंक्शन) से रविवार को मुंबई जाने वाली ट्रेन के एसी कोच से परदों को नहीं हटाया गया. साथ ही यात्रियों को कंबल और तकियों पर खोली भी लगा कर दी गई, जिससे एक बार फिर कोरोना वायरस का कहर आमजन को सताने लग गया है.
रेलवे बोर्ड ने कोरोना वायरस के बचाव के चलते जो आदेश जारी किए थे, उनकी पालना में नहीं की जा रही है. बता दें कि जयपुर जंक्शन से रोजाना कई ट्रेनें संचालित होती है, ऐसे में जयपुर जंक्शन से रोजाना 50,000 से ज्यादा यात्री भार भी होता है. वहीं, यात्रियों में कोरोना वायरस को लेकर डर बना हुआ है. जयपुर जंक्शन पर यात्रियों की सुविधाओं का ध्या नहीं रखा जा रहा है.