जयपुर. भाजपा संगठनात्मक चुनाव में मंडल अध्यक्षों के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को पूरी हुई. जयपुर शहर के सभी 32 मंडलों में पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष पद हेतु बढ़-चढ़कर आवेदन किया. वहीं, कई विधानसभा क्षेत्रों में आने वाले प्रत्येक मंडलों में अध्यक्ष पद हेतु 10 से 15 सक्रिय कार्यकर्ताओं ने नामांकन दाखिल किए हैं. तो वहीं मालवीय नगर में आने वाले 3 मंडलों में भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने नामांकन पत्र दाखिल किए.
हालांकि, पार्टी के भीतर संगठन चुनाव के जरिए संगठन संरचना का कार्य किया जा रहा है. लिहाजा मंडल अध्यक्ष पद पर मतदान नहीं होगा बल्कि सर्वसम्मति से निर्वाचन किया जाएगा. इस बार संगठन की कमान पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ ही संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने संभाल रखी है. संगठन महामंत्री पार्टी की मजबूती को ध्यान में रखकर ही कई अहम निर्णय ले रहे हैं.
पढ़ें- बीजेपी संगठनात्मक चुनाव में नामांकन पत्र के साथ ही दावेदार को देना होगा नाम वापसी का पत्र
कार्यकर्ताओं को विश्वास है कि संगठनात्मक चुनाव में इस बार विधायक या बड़े नेता की नहीं बल्कि संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय रहने वाले कार्यकर्ताओं तवज्जो मिलेगी. यही कारण है कि बड़ी संख्या में सक्रिय कार्यकर्ताओं ने नामांकन पत्र भरे हैं. वहीं, पार्टी की मजबूरी है कि स्थानीय विधायक या अन्य बड़े नेताओं की सहमति से कार्यकर्ता का चुनाव करेंगे और यदि सहमति के बिना ही घोषणा हुई तो क्षेत्र में पार्टी में बिखराव की संभावनाएं भी प्रबल रहेगी.