जयपुर. राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल से राहत भरी खबर है कि ब्लैक फंगस के नए मरीज फिलहल आना बंद हो गए हैं. एक समय अस्पताल में तकरीबन 400 से अधिक ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती थे, लेकिन अब अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या धीरे-धीरे कम होने लगी है और उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही SMS अस्पताल की ओपडी में सामान्य मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है.
दरअसल जयपुर में जब कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ने लगे थे तो जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल को भी डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल में तब्दील कर दिया गया था. ऐसे में सामान्य मरीजों का इलाज पूरी तरह से अस्पताल में बंद था. अब जयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है तो एसएमएस अस्पताल को भी सामान्य मरीजों के लिए खोल दिया गया है. धीरे-धीरे सामान्य मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
पढ़ें: Corona Update: राजस्थान के 24 जिलों में नहीं मिले एक भी मरीज, घट रही एक्टिव केस की संख्या
मामले को लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण से पहले अस्पताल में तकरीबन 8 से 10 हजार मरीजों की ओपीडी हुआ करती थी लेकिन कोविड-19 संक्रमण के बाद ओपीडी और सामान्य ऑपरेशन अस्पताल में बंद कर दिए गए थे.
मौजूदा समय में धीरे-धीरे सामान्य रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और अस्पताल के सभी ऑपरेशन थिएटर भी खोल दिए गए हैं. मौजूदा समय में 6 से 7 हजार मरीज ओपीडी में अपना इलाज करवाने पहुंच रहे हैं तो वहीं आईपीडी के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. आमतौर पर SMS अस्पताल में हर महीने तकरीबन 2 लाख से अधिक मरीज ओपीडी में अपना इलाज करवाने पहुंचते हैं तो वहीं तकरीबन 16 हजार से अधिक आईपीडी में. इसके अलावा हर माह 4 हजार से अधिक मेजर ऑपरेशन और तकरीबन 10 हजार माइनर ऑपरेशन अस्पताल में किए जाते हैं.
पढ़ें: जोधपुर एम्स में ह्रदय रोगी को बायो रेसोर्बेबल स्टेंट, रक्त प्रवाह कम करने में बेहद कारगार
वहीं सवाई मानसिंह अस्पताल में ब्लैक फंगस संक्रमण से पीड़ित नए मरीजों की संख्या में भी लगातार कमी हो रही है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा का कहना है कि अब तक 400 से अधिक ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज अस्पताल में हो चुका है और नए मरीज आना बंद हो गए हैं जो एक राहत भरी खबर है. फिलहाल तकरीबन 150 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिन का इलाज अस्पताल में जारी है और लगातार इन मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. ऐसे में जल्द ही SMS अस्पताल ब्लैक फंगस संक्रमण से भी मुक्त हो जाएगा.