जयपुर. राजधानी जयपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए परकोटा क्षेत्र सहित विभिन्न थाना इलाकों में कर्फ्यू लागू किया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वायड टीम कोरोना की जंग में अपने ड्यूटी को बखूबी से निभा रही है. निर्भया स्क्वायड़ टीम कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लगातार फ्लैग मार्च कर लोगों को जागरूक कर रही है.
निर्भया स्क्वायड़ टीम अपनी ड्यूटी के साथ सामाजिक सरोकार के काम भी कर रही है. टीम की महिला पुलिसकर्मी लॉकडाउन के दौरान कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में महिलाओं की समस्याओं का भी समाधान कर रही है. पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वायड टीम ने गर्भवती महिलाओं की कुशलक्षेम पूछकर आवश्यक चिकित्सा परामर्श और अन्य आपातकालीन समस्याओं का समाधान किया.
ये पढ़ें: INTERVIEW: सरकार की वोट बैंक की राजनीति ने फैलाया रामगंज में कोरोना: सतीश पूनिया
बता दें कि एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा ने कर्फ्यू की वजह से गर्भवती महिलाओं की समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद निर्भया स्क्वायड टीम की प्रभारी और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा ने निर्भया स्क्वायड़ टीम के साथ कर्फ्यू क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक केंद्रों में जाकर संबंधित क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की सूची प्राप्त की. सूची में वर्णित सभी महिलाओं के घर -घर जाकर उनसे चिकित्सा परामर्श और समस्याओं की जानकारी ली. निर्भया स्क्वायड टीम द्वारा गर्भवती महिला एवं उनके परिजनों को संबंधित थाने से अस्पताल आने-जाने के लिए पास बनवा कर दिए गए हैं. जिससे वे इमरजेंसी में बिना घबराए घर से अस्पताल तक आसानी से पहुंच सके. कर्फ्यू की वजह से उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े.
ये पढ़ें: स्पेशल: राजस्थान के चक्रव्यूह में उलझा 'कोरोना', रिकवरी रेट में सबको पछाड़ बना सिरमौर
साथ ही निर्भया स्क्वायड टीम ने परिजनों को आपात स्थिति के लिए अपने फोन नंबर भी उपलब्ध करवाए हैं. गर्भवती महिलाओं और उनके परिजनों को विश्वास दिलाया है कि आपको डरने और घबराने की जरूरत नहीं है, निर्भया टीम आपके साथ है. इमरजेंसी में जैसे घर पर एंबुलेंस उपलब्ध करवाने, चिकित्सक से वार्तालाप करवाने और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने जैसी व्यवस्थाएं की जाएंगी.
वहीं गर्भवती महिलाओं और उनके परिजनों ने निर्भया स्क्वायड टीम द्वारा किये जा रहे कार्यो की काफी सराहना की है. साथ ही निर्भया स्क्वायड़ में कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में महिलाओं की विभिन्न समस्याओं का समाधान कर रही है. इन दिनों सेनेटरी नैपकिन की समस्या भी काफी हो रही है. ऐसे में निर्भया स्क्वायड टीम महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन भी उपलब्ध करवा रही है.