जयपुर. कहा जाता है ''बिन अक्षर सब सून' इसी के मद्देनजर विश्व साक्षरता दिवस मनाने की शुरुआत हुई है. हर साल 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय/विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है. क्योंकि विश्व की आधे से ज्यादा समस्याओं की जड़ अशिक्षा है. इसलिए ही 1966 में यूनेस्को ने शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने और विश्व भर के लोगों का इस तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रतिवर्ष 8 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय/ विश्व साक्षरता दिवस मनाने का निर्णय लिया था.
पुलिस कमिशनरेट जयपुर की निर्भया स्क्वाड महिला पुलिस टीम ने अन्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया. निर्भया स्क्वायड की नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना के नेतृत्व मे टीम ने बच्चे, वयस्क, महिलाओं और बूढ़ों को साक्षर बनाने का बीड़ा उठाया. साथ ही कानूनी साक्षरता को जन जन तक पहुंचाने के लिए महिला पुलिस टीम सड़कों पर उतरी और नारा दिया "हर व्यक्ति को साक्षर बनना होगा" "जब पढ़ेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया".
इस मौके पर सुनीता मीना ने बताया कि अन्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर निर्भया स्क्वाड टीम ने अपने बीट क्षेत्र मे गली मोह्ल्लो और चौराहों पर महिलाओं और बुजुर्गों को उनके कानूनन अधिकारों के बारे मे जानकारी देकर कानूनी साक्षरता का अलख जगाया.
उन्होने कहा कि "जागेगा जयपुर तभी तो आगे बढ़ेगा जयपुर" कानून आपकी सुरक्षा के लिए ही बनाया गया है. आपको आपके अधिकार दिलाने के लिए ही बनाया गया है. आपको कानून के बारे में जागृति अति आवश्यक है. इसलिए राजस्थान पुलिस घर-घर जाकर बच्चों को बुजुर्गों को महिलाओं को कानून के बारे में उनके अधिकारों के बारे में जागृति दे रही है. कानून आप की सुरक्षा के लिए ही है. इसे ना तोड़े और इसे फोलो करें. साथ ही श्लोगन पट्टिकाओं के जरिए आमजन को यातायात के नियमों के प्रति जागृत किया.
पढ़ें- जयपुर ट्रैफिक पुलिस का कच्ची बस्तियों में तीन दिवसीय कोरोना जागरूकता अभियान शुरू
डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव, गाड़ी चलाते समय हेलमेट लगाएं, ये आपकी सुरक्षा के लिए है ट्रैफिक नियमों का पालन करें, कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, अतः गाइडलाइन का पालन करें. मास्क लगाएं सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिये जागरूक किया. साथ ही महिला गरिमा हेल्पलाइन 1090, 100, 112, 8764868200 के बारे में भी जानकारी दी.