जयपुर. निर्भया स्क्वाड की ओर से इन दिनों राजधानी जयपुर में अनेक तरह के ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. वहीं, डोर टू डोर सर्वे करने का काम भी निर्भया स्क्वाड की ओर से किया जा रहा है. डोर टू डोर सर्वे के दौरान निर्भया स्क्वाड की ओर से राजधानी की महिलाओं और बालिकाओं को उनके कानूनों से अवगत करवाया जा रहा है.
साथ ही यदि कोई उन्हें परेशान करता है तो किस तरह से उस व्यक्ति की शिकायत पुलिस तक पहुंचानी है और उसे सजा दिलवानी है, इसके बारे में भी जानकारी दी जा रही है.
निर्भया स्क्वाड की इंचार्ज एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि डोर टू डोर सर्वे के दौरान राजधानी की तमाम महिलाओं और बालिकाओं को पॉक्सो एक्ट के बारे में जानकारी दी जा रही है. इसके साथ ही धारा 354 में जो संशोधन किए गए हैं उसके बारे में भी महिलाओं को अवगत करवाया जा रहा है. साथ ही निर्भया स्क्वाड और महिला हेल्पलाइन से किस तरह से संपर्क किया जा सके उसके बारे में भी महिलाओं और बालिकाओं को जानकारी दी जा रही है.
पढ़ें- BJP कार्यकर्ताओं के Title बदलते है काम नहीं: अशोक सैनी
वहीं, निर्भया स्क्वाड की ओर से ऑपरेशन स्माइल भी चलाया जा रहा है. जिसके तहत भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चे, महिलाएं और वृद्धजनों को उनके परिजनों से मिलाने का प्रयास किया जा रहा है.
निर्भया स्क्वाड की ओर से चलाए जा रहे इन तमाम अभियानों का सकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिल रहा है और जनता और पुलिस के बीच जो दूरी है वो कम होती हुई दिखाई दे रही है.