ETV Bharat / city

जयपुर: महावीर जयंती पर निर्भया स्क्वायड ने दिया संदेश "खुद जियो औरों को भी जीने दो" - Mahavir Jayanti in jaipur

जयपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश में रविवार को महावीर जयंती के अवसर पर निर्भया स्क्वायड टीम ने आमजन को संदेश दिया है कि "खुद जियो, औरों को भी जीने दो". इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त और निर्भया स्क्वायड टीम की नोडल अधिकारी ने महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी हैं.

Mahavir Jayanti in jaipur
महावीर जयंती पर निर्भया स्क्वायड ने दिया संदेश
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 9:57 PM IST

जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. जहां आमजन को भी संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा राज्य सरकार के निर्देशानुसार 3 मई तक जन अनुशासन पकवाड़ा मनाया जा रहा है. जिसमें पुलिस प्रशासन की ओर से गाइडलाइन की पालना करवाई जा रही है. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

इसके अलावा जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वायड टीम भी लगातार कोरोना की जंग में अपनी भागीदारी निभा रही है. जिसपर महावीर जयंती के अवसर पर निर्णया स्क्वायड टीम ने आमजन को संदेश दिया है कि "खुद जियो औरों को भी जीने दो". अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त और निर्भया स्क्वायड टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीणा ने निर्भया और जयपुर पुलिस की तरफ से सभी प्रदेशवासियों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें कोरोना की भयानक लहर के संक्रमण के दौर को खत्म करने के लिए महावीर के सिद्धांत पर चलना होगा.

पढ़ें: SPECIAL : कोविड केयर सेंटर पर क्यों नहीं की फायर इक्विपमेंट की व्यवस्था ? RUHS के पास भी नहीं फायर NOC

इसके साथ ही एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने कहा कि महावीर के इस विचार को अपने जीवन में उतारना है, गरीब की मदद करनी है. अपने पड़ोसियों की भी मदद करनी है. साथ ही कोरोना की इस लड़ाई में सरकार और प्रशासन की सहायता करें. अग्रिम पंक्ति में खड़े हर कोरोना कर्मवीर की मदद करनी है.

वहीं, लगातार मास्क के लिए लोगों को जागरूक करना है. इसके अलावा उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि हौसला रखिए, हम जीतेंगे. बड़े लक्ष्य हासिल करने के लिए कोशिश भी बड़ी करनी चाहिए. इसलिए हर संभव प्रयास करें कि सकारात्मक सोच रखें.

जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. जहां आमजन को भी संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा राज्य सरकार के निर्देशानुसार 3 मई तक जन अनुशासन पकवाड़ा मनाया जा रहा है. जिसमें पुलिस प्रशासन की ओर से गाइडलाइन की पालना करवाई जा रही है. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

इसके अलावा जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वायड टीम भी लगातार कोरोना की जंग में अपनी भागीदारी निभा रही है. जिसपर महावीर जयंती के अवसर पर निर्णया स्क्वायड टीम ने आमजन को संदेश दिया है कि "खुद जियो औरों को भी जीने दो". अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त और निर्भया स्क्वायड टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीणा ने निर्भया और जयपुर पुलिस की तरफ से सभी प्रदेशवासियों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें कोरोना की भयानक लहर के संक्रमण के दौर को खत्म करने के लिए महावीर के सिद्धांत पर चलना होगा.

पढ़ें: SPECIAL : कोविड केयर सेंटर पर क्यों नहीं की फायर इक्विपमेंट की व्यवस्था ? RUHS के पास भी नहीं फायर NOC

इसके साथ ही एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने कहा कि महावीर के इस विचार को अपने जीवन में उतारना है, गरीब की मदद करनी है. अपने पड़ोसियों की भी मदद करनी है. साथ ही कोरोना की इस लड़ाई में सरकार और प्रशासन की सहायता करें. अग्रिम पंक्ति में खड़े हर कोरोना कर्मवीर की मदद करनी है.

वहीं, लगातार मास्क के लिए लोगों को जागरूक करना है. इसके अलावा उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि हौसला रखिए, हम जीतेंगे. बड़े लक्ष्य हासिल करने के लिए कोशिश भी बड़ी करनी चाहिए. इसलिए हर संभव प्रयास करें कि सकारात्मक सोच रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.