जयपुर. मानसून का सीजन जारी है और इस दौरान विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के द्वारा वृहद स्तर पर पौधारोपण के अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसके साथ ही राजधानी जयपुर में पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वाड द्वारा ऑपरेशन ग्रीन भी चलाया जा रहा है. जिसके तहत बड़ी संख्या में पौधारोपण और पौधा वितरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के तमाम थाना क्षेत्रों में पौधारोपण किया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस लाइन में भी निर्भया स्क्वाड की तरफ से पौधारोपण किया गया है. निर्भया स्क्वाड की इंचार्ज एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में निर्भया स्क्वाड की तरफ से ऑपरेशन ग्रीन चलाया जा रहा है.
ऑपरेशन ग्रीन के तहत अब तक निर्भया स्क्वाड की द्वारा चांदपोल स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में 600 पौधे लगाए गए हैं. इसके साथ ही शहर के विभिन्न धार्मिक, सार्वजनिक और अन्य स्थलों पर 1100 पौधों का वितरण भी किया गया है.
पढ़ें- विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: संजय जैन ने वॉयस सैंपल देने से किया इंकार
इस दौरान निर्भया स्क्वाड के सदस्यों द्वारा लोगों को घरों में लगाने के लिए तुलसी, नीम और अन्य पौधे दिए जा रहे हैं. पौधों के साथ ही परिंदों के लिए परिंडे वितरित करने का काम भी निर्भया स्क्वायड के सदस्यों द्वारा पूरे शहर में किया जा रहा है. निर्भया स्क्वाड के सदस्यों द्वारा पूरे मानसून सीजन के दौरान ऑपरेशन ग्रीन चलाकर इसी तरह से शहर के अलग-अलग स्थानों पर पौधारोपण और पौधा वितरण का काम किया जाएगा.