जयपुर. राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में चल रही अटकलों के बीच प्रदेश को गहलोत सरकार ने अपने सबसे करीबी आईएएस अफसर को नया मुख्यसचिव बना दिया है. प्रदेश को गहलोत सरकार ने शनिवार मध्य रात्रि आदेश जारी के वित्त विभाग का जिम्मा संभाल रहे निरंजन कुमार आर्य को प्रदेश का नया मुख्यसचिव बनाया है. राजीव स्वरूप को एक्सटेंशन नहीं मिलने की स्थति में सरकार यह निर्णय लिया गया. 1989 बेच के आईएएस निरंजन आर्य को यह जिम्मेदारी देने के साथ उनकी टीम में बदलाव भी किया गया. 20 अन्य आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए.
निरंजन आर्य मुख्यसचिव बनने के साथ टीम में बदलाव किया गया है. 20 अन्य आईएएस अफसरों के भी तबादले किए गए हैं. जिसमें वरिष्ठता के आधार पर सचिवालय में तैनात सीनियर अफसरों को सचिवालय से बाहर लगाया गया. कार्मिक विभाग की जारी आदेश के अनुसार निरंजन कुमार आर्य के मुख्यसचिव बनने के अलावा वीनू गुप्ता को राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जयपुर, सुबोध अग्रवाल को अध्यक्ष प्रबंध निदेशक राजस्थान अक्षय ऊर्जा विभाग जयपुर, राजेश्वर सिंह को अध्यक्ष प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर, अखिल अरोरा को प्रमुख शासन सचिव वित्त आबकारी और कराधान विभाग जयपुर, शिखर अग्रवाल को प्रमुख शासन सचिव जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग जयपुर , आनंद कुमार को शासन सचिव राजस्व निरीक्षक, सैनिक कल्याण विभाग, आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग जयपुर और अजिताभ शर्मा को प्रमुख शासन सचिव खान एवं पेट्रोलियम विभाग और सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जयपुर का पदभार दिया गया है.
इसके साथ ही दिनेश कुमार को प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा विभाग, उपाध्यक्ष डिस्कॉम, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड जयपुर, राजेश कुमार यादव शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर, अध्यक्ष राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड जयपुर, नवीन महाजन शासन सचिव जल संसाधन विभाग राज्य जल संसाधन, विभाग इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जयपुर, टी. रविकांत शासन सचिव वित्त विभाग जयपुर, मंजू राजपाल शासन सचिव ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग, आयुक्त पंचायती राज जयपुर, नवीन जैन शासन सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग जयपुर, पुरथ्वीराज शासन सचिव वित्त बजट विभाग जयपुर, सिद्धार्थ महाजन शासन सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग जयपुर, वीना प्रधान संभागीय आयुक्त अजमेर, राजेश शर्मा शासन सचिव आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग प्रबंध निदेशक राजस्थान चिकित्सा सेवाएं लिमिटेड जयपुर, आरूषी मलिक विशिष्ठ शासन सचिव पशुपालन मत्स्य पालन विभाग और अध्यक्ष राजस्थान सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड जयपुर, ओम प्रकाश आयुक्त कृषि विभाग जयपुर, यज्ञमित्र सिंह देव प्रबंध को निदेशक जयपुर सिटी कॉरपोरेशन सिगरेट लिमिटेड, जयपुर बनाया गया है.
यूं चली अटकलें
बता दें कि, शनिवार का दिन प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में काफी गहमा गहमी वाला रहा. पहले तो दिन भर निवर्तमान मुख्यसचिव राजवी स्वरूप के एकटेंशन कि अटकलें चलती रही. कभी यह मैसेज की पीएमओं से फाइल को अनुमति मिल गई. फिर मुख्यमंत्री की पीएमओ फ़ोन को लेकर चर्चाएं चली. लेकिन देर शाम होते होते कार्मिक विभाग ने सूची में बदलाव करते हुए राजीव स्वरूप का नाम रिटायर्ड अफसरों की सूची में डाल दिया. कार्मिक विभाग की ओर हुए इस बदलाव के बाद यह तय हो गया कि राजीव स्वरूप अब रिटायर्ड हो गए लेकिन, फिर अटकलें इस बात की लगने लगी कि आरखिर कार मुख्यसचिव कौन बनेगा, खबरे आई कि पीडब्ल्युडी अतिरिक्त मुख्यसचिव वीनू गुप्ता को अतिरिक्त चार्ज दिया जा सकता है. लेकिन इन सब के बीच मध्यरात्रि 2 बजे कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर सीएम अशोक गहलोत के खसम खास आईएएस निरंजन आर्य को मुख्यसचिव बनाया गया. 1989 बेच के आईएएस अफसर को मुख्यसचिव बनाने में कई वरिष्ठ अधिकारियों को सचिवालय से बाहर किया गया.