जयपुर. पारीक समाज की ओर से रविवार को नूतन वर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में पारीक समाज की ओर से समाज के वरिष्ठ लोगों का अभिनंदन किया गया. बता दें कि कार्यक्रम के दौरान पारीक ओलंपियाड 2019 के सर्टिफिकेट वितरण और पोसबड़ा महोत्सव का भी आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम जयपुर स्थित पारीक कॉलेज में आयोजित हुआ है.
परीक समाज के अध्यक्ष आशु पारीक ने बताया कि जिन लोगों की शादी को आज के दिन 50 साल या उससे अधिक हो गए हैं उन वरिष्ठ दंपत्तियों का स्वागत और सम्मान भी किया गया. पारीक ने बताया कि कार्यक्रम में करीब 317 लोगों का सम्मान किया गया. उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है उस उम्मीद से ज्यादा इस कार्यक्रम को सफलता प्राप्त हुई है.
पढ़ेंः CAA के समर्थन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जयपुर में किया घर-घर संपर्क
पारीक ने कहा कि 2019 में भी पारीक ओलिंपियाड आयोजित किया गया था. जिसमें 53 खेल की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी. जिनके सर्टिफिकेट के वितरण का भी कार्य इस कार्यक्रम के दौरान किया गया. आशु पारीक ने कहा कि इस कार्यक्रम में जिन वरिष्ठ जोड़ों के उम्र 75 साल से अधिक हो गए हैं, वह जोड़े भी अपना 75 साल पुराना शादी का कार्ड लेकर यहां पहुंचे. उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस कार्यक्रम में कुछ ऐसे भी जोड़े हैं जो चलने-फिरने में असमर्थ थे, उन्हें गोद में लेकर कार्यक्रम में लाया गया.