ETV Bharat / city

JLF को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव, अगले 5 दिन शहर का यूं चलेगा ट्रैफिक - जयपुर ट्रैफिक पुलिस

जयपुर में पांच दिवसीय जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज गुरुवार से होगा. जिसको लेकर तैयारियां जोरों शोरो पर की जा रही है. साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने भी यातायात को लेकर अपनी कमर कस ली है. फेस्टिवल में यातायात को देखते हुए ट्रैफिक डीसीपी राहुल प्रकाश ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है और नया ट्रैफिक प्लान जारी किया है.

jaipur latest news, ट्रैफिक डीसीपी राहुल प्रकाश
जयपुर में यातायात नियमों को लेकर नया ट्रैफिक प्लान जारी
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 7:59 PM IST

जयपुर. राजधानी में गुरुवार से पांच दिवसीय जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज होने वाला है. जिसको लेकर डिग्गी पैलेस में तैयारियां जोरों पर है. साहित्य के मंचो को सजाने के साथ-साथ जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने भी कमर कस ली है. फेस्टिवल में कई विशिष्ट और अतिविशिष्ट शख्सियतों के शिरकत लेने की संभावनाओं को देखते हुए ट्रैफिक डीसीपी राहुल प्रकाश ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है. फेस्टिवल के दौरान यातायात के सुगम और सुरक्षित संचालन के लिए नया ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है.

पढ़ें- जयपुर में 28 जनवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'युवा आक्रोश रैली'

JLF को देखते हुए अगले 5 दिन यू रहेंगे शहर का ट्रैफिक-

• JLF में दुपहिया और चौपहिया वाहनों से आने वाले व्यक्तियों के लिए निर्धारित पिक एंड ड्रॉप प्वाइंट रामनिवास बाग के दक्षिण गेट के बाहर, महाराजा कॉलेज ग्राउंड गेट, जेएलएन मार्ग रहेगा.

• फेस्टिवल में शिरकत करने वाले व्यक्तियों का पिक एंड ड्रॉप पॉइंट से कार्यक्रम स्थल पर आने और जाने का पैदल रूट महाराजा कॉलेज और गोखले छात्रावास के अंदर से रहेगा.

• जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शरीक होने वाले व्यक्तियों के वाहन जेएलएन मार्ग से आकर निर्धारित पार्किंग स्थल महाराजा कॉलेज ग्राउंड में पार्क किए जा सकेंगे.

• कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले लेखकों के वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल महारानी कॉलेज ग्राउंड में पार्क हो सकेंगे.

• यादगार तिराहा से टोंक रोड की तरफ जाने वाली बस, मिनी बस, लो फ्लोर बस अशोका टी पॉइंट से अशोका मार्ग सेंड जेवियर चौराहा, स्टेचू सर्किल, पृथ्वीराज रोड, पृथ्वीराज टी पॉइंट से टोंक रोड पर संचालित हो सकेगी.

जयपुर में यातायात नियमों को लेकर नया ट्रैफिक प्लान जारी

• रामबाग से यादगार तिराहा की तरफ आने वाली बस, मिनी बस, लो फ्लोर बस, पृथ्वीराज टी पॉइंट से पृथ्वीराज रोड, स्टेचू सर्किल, सेंट जेवियर चौराहा, पांच बत्ती चौराहा, एमआई रोड पर संचालित हो सकेगी.

• आरोग्य पथ तिराया जेलएलएन मार्ग से सूचना केंद्र टोंक रोड की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को डाइवर्ट कर समांतर मार्ग से संचालित किया जाएगा.

• रामनिवास बाग पश्चिमी गेट टोंक रोड से रामनिवास बाग फव्वारा की तरफ जाने वाला सामान यातायात डायवर्ट कर समांतर मार्ग से संचालित किया जाएगा.

• यादगार तेरा से एसएमएस अस्पताल तक टोंक रोड, अशोका मार्ग, विवेकानंद मार्ग, आरोग्य पथ पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग पूरी तरह से बंद रहेगी

• आपातकालीन सेवाओं के वाहनों का आवागमन निर्बाध रहेगा

पढ़ें- रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर राजस्थान सरकार चिंतित, केंद्र को लिखा पत्र

ऐसे में यातायात रुट में बदलाव के चलते अगले 5 दिन तक शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. साथ ही प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में ईलाज के लिए आने वाले दूर दराज से मरीजो और तीमारदारों को भी जाम से जूझना पड़ेगा, क्योंकि JLF का आयोजन हॉस्पिटल से मात्र 100 मीटर की ही दूरी पर होगा. इस लिहाज से ट्रैफिक पुलिस ने तो रूट डाइवर्ट कर व्यवस्था को दुरुस्त करने की कोशिश जरूर की है लेकिन JLF में आने वाली भीड़ से अंदाजा लगाना आसान होगा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के क्या हाल होने वाले हैं.

जयपुर. राजधानी में गुरुवार से पांच दिवसीय जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज होने वाला है. जिसको लेकर डिग्गी पैलेस में तैयारियां जोरों पर है. साहित्य के मंचो को सजाने के साथ-साथ जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने भी कमर कस ली है. फेस्टिवल में कई विशिष्ट और अतिविशिष्ट शख्सियतों के शिरकत लेने की संभावनाओं को देखते हुए ट्रैफिक डीसीपी राहुल प्रकाश ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है. फेस्टिवल के दौरान यातायात के सुगम और सुरक्षित संचालन के लिए नया ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है.

पढ़ें- जयपुर में 28 जनवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'युवा आक्रोश रैली'

JLF को देखते हुए अगले 5 दिन यू रहेंगे शहर का ट्रैफिक-

• JLF में दुपहिया और चौपहिया वाहनों से आने वाले व्यक्तियों के लिए निर्धारित पिक एंड ड्रॉप प्वाइंट रामनिवास बाग के दक्षिण गेट के बाहर, महाराजा कॉलेज ग्राउंड गेट, जेएलएन मार्ग रहेगा.

• फेस्टिवल में शिरकत करने वाले व्यक्तियों का पिक एंड ड्रॉप पॉइंट से कार्यक्रम स्थल पर आने और जाने का पैदल रूट महाराजा कॉलेज और गोखले छात्रावास के अंदर से रहेगा.

• जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शरीक होने वाले व्यक्तियों के वाहन जेएलएन मार्ग से आकर निर्धारित पार्किंग स्थल महाराजा कॉलेज ग्राउंड में पार्क किए जा सकेंगे.

• कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले लेखकों के वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल महारानी कॉलेज ग्राउंड में पार्क हो सकेंगे.

• यादगार तिराहा से टोंक रोड की तरफ जाने वाली बस, मिनी बस, लो फ्लोर बस अशोका टी पॉइंट से अशोका मार्ग सेंड जेवियर चौराहा, स्टेचू सर्किल, पृथ्वीराज रोड, पृथ्वीराज टी पॉइंट से टोंक रोड पर संचालित हो सकेगी.

जयपुर में यातायात नियमों को लेकर नया ट्रैफिक प्लान जारी

• रामबाग से यादगार तिराहा की तरफ आने वाली बस, मिनी बस, लो फ्लोर बस, पृथ्वीराज टी पॉइंट से पृथ्वीराज रोड, स्टेचू सर्किल, सेंट जेवियर चौराहा, पांच बत्ती चौराहा, एमआई रोड पर संचालित हो सकेगी.

• आरोग्य पथ तिराया जेलएलएन मार्ग से सूचना केंद्र टोंक रोड की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को डाइवर्ट कर समांतर मार्ग से संचालित किया जाएगा.

• रामनिवास बाग पश्चिमी गेट टोंक रोड से रामनिवास बाग फव्वारा की तरफ जाने वाला सामान यातायात डायवर्ट कर समांतर मार्ग से संचालित किया जाएगा.

• यादगार तेरा से एसएमएस अस्पताल तक टोंक रोड, अशोका मार्ग, विवेकानंद मार्ग, आरोग्य पथ पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग पूरी तरह से बंद रहेगी

• आपातकालीन सेवाओं के वाहनों का आवागमन निर्बाध रहेगा

पढ़ें- रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर राजस्थान सरकार चिंतित, केंद्र को लिखा पत्र

ऐसे में यातायात रुट में बदलाव के चलते अगले 5 दिन तक शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. साथ ही प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में ईलाज के लिए आने वाले दूर दराज से मरीजो और तीमारदारों को भी जाम से जूझना पड़ेगा, क्योंकि JLF का आयोजन हॉस्पिटल से मात्र 100 मीटर की ही दूरी पर होगा. इस लिहाज से ट्रैफिक पुलिस ने तो रूट डाइवर्ट कर व्यवस्था को दुरुस्त करने की कोशिश जरूर की है लेकिन JLF में आने वाली भीड़ से अंदाजा लगाना आसान होगा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के क्या हाल होने वाले हैं.

Intro:जयपुर. राजधानी में गुरुवार से पांच दिवसीय जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज होने वाला है. जिसको लेकर डिग्गी पैलेस में तैयारियां जोरों पर है. साहित्य के मंचो को सजाने के साथ साथ जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने भी कमर कस ली है. फेस्टिवल में कई विशिष्ट और अतिविशिष्ट शख्सियतों के शिरकत लेने की संभावनाओ को देखते हुए ट्रैफिक डीसीपी राहुल प्रकाश ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है. फेस्टिवल के दौरान यातायात के सुगम व सुरक्षित संचालन के लिए नया ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है.

JLF को देखते हुए अगले 5 दिन यू रहेंगे शहर का ट्रैफिक...

• JLF में दुपहिया व चौपहिया वाहनों द्वारा आने वाले व्यक्तियों के लिए निर्धारित पिक एंड ड्रॉप प्वाइंट रामनिवास बाग के दक्षिण गेट के बाहर, महाराजा कॉलेज ग्राउंड गेट, जेएलएन मार्ग रहेगा.

• फेस्टिवल में शिरकत करने वाले व्यक्तियों का पिक एंड ड्रॉप पॉइंट से कार्यक्रम स्थल पर आने व जाने का पैदल रूट महाराजा कॉलेज व गोखले छात्रावास के अंदर से रहेगा.

• जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शरीक होने वाले व्यक्तियों के वाहन जेएलएन मार्ग से आकर निर्धारित पार्किंग स्थल महाराजा कॉलेज ग्राउंड में पार्क किए जा सकेंगे.

• कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले लेखकों के वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल महारानी कॉलेज ग्राउंड में पार्क हो सकेंगे.

• यादगार तिराहा से टोंक रोड की तरफ जाने वाली बस, मिनी बस, लो फ्लोर बस अशोका टी पॉइंट से अशोका मार्ग सेंड जेवियर चौराहा, स्टेचू सर्किल, पृथ्वीराज रोड, पृथ्वीराज टी पॉइंट से टोंक रोड पर संचालित हो सकेगी.

• रामबाग से यादगार तिराहा की तरफ आने वाली बस, मिनी बस, लो फ्लोर बस, पृथ्वीराज टी पॉइंट से पृथ्वीराज रोड, स्टेचू सर्किल, सेंट जेवियर चौराहा, पांच बत्ती चौराहा, एमआई रोड पर संचालित हो सकेगी.

• आरोग्य पथ तिराया जेलएलएन मार्ग से सूचना केंद्र टोंक रोड की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को डाइवर्ट कर समांतर मार्ग से संचालित किया जाएगा.

• रामनिवास बाग पश्चिमी गेट टोंक रोड से रामनिवास बाग फव्वारा की तरफ जाने वाला सामान यातायात डायवर्ट कर समांतर मार्ग से संचालित किया जाएगा.

• यादगार तेरा से एसएमएस अस्पताल तक टोंक रोड, अशोका मार्ग, विवेकानंद मार्ग, आरोग्य पथ पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग पूरी तरह से बंद रहेगी

• आपातकालीन सेवाओं के वाहनों का आवागमन निर्बाध रहेगा

ऐसे में यातायात रुट में बदलाव के चलते अगले 5 दिन तक शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. साथ ही प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में ईलाज के लिए आने वाले दूर दराज से मरीजो व तीमारदारों को भी जाम से जूझना पड़ेगा. क्योंकि JLF का आयोजन हॉस्पिटल से मात्र 100 मीटर की ही दूर पर होगा. इस लिहाज से ट्रैफिक पुलिस ने तो रूट डाइवर्ट कर व्यवस्था को दुरुस्त करने की कोशिश जरूर की है लेकिन JLF में आने वाली भीड़ से अंदाजा लगाना आसान होगा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के क्या हाल होने वाले है.

बाइट- राहुल प्रकाश, DCP, ट्रैफिक जयपुर



Body:...


Conclusion:....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.