ETV Bharat / city

आधुनिक MRI-CT स्कैन मशीनों से SMS अस्पताल में मरीजों को जल्द मिल सकेगा इलाज - CT scan machine will be installed in SMS

जयपुर के SMS अस्पताल में जल्द ही नई एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन इंस्टॉल की जाएगी. अस्पताल प्रशासन ने मशीनों को लेकर नए टेंडर जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

CT scan machine will be installed in SMS, Modern MRI Machine in SMS Hospital
SMS अस्पताल में जल्द MRI-CT स्कैन मशीनें लगेंगी
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 6:21 PM IST

जयपुर. राजधानी के सवाई मानसिंह अस्पताल में आने वाले मरीजों को अब जल्द ही आधुनिक तकनीकी से इलाज उपलब्ध कराया जाएगा. अस्पताल में जल्द ही नई एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन इंस्टॉल की जाएगी, जिसे लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

दरअसल एमआरआई-सीटी स्कैन के नए टेंडर को लेकर करीब डेढ़ साल पहले काफी विवाद भी हुआ था. जिसके बाद विवाद के चलते नई मशीनों के इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया को रोक दिया गया था. लेकिन एक बार फिर से नई प्रक्रिया के तहत टेंडर की कार्रवाई शुरू कर दी गई है और जल्द ही अस्पताल में नई मशीनें लगाई जाएगी.

SMS अस्पताल में जल्द MRI-CT स्कैन मशीनें लगेंगी

इस मामले को लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने मशीनों को लेकर नए टेंडर जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. करीब 40 करोड़ रुपए की लागत से दो एमआरआई और तीन सिटी स्कैन मशीनें अस्पताल में लगाई जाएगी. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा ने यह भी बताया कि पिछले टेंडर में कुछ खामियां रह गई थी, जिसे अब दुरुस्त कर दिया गया है.

पढ़ें- SPECIAL: राजस्थान में हर साल 10 हजार मासूमों की जिंदगी को बनाया जा रहा नर्क

वहीं, अब नए सिरे से टेंडर की प्रक्रिया अस्पताल प्रशासन की ओर से शुरू कर दी गई है. यही नहीं टेंडर को लेकर ऑनलाइन प्री बिड कॉन्फ्रेंस भी आयोजित होगी. इस दौरान सभी से टेंडर को लेकर सुझाव भी मांगे जाएंगे. जिसके आधार पर ही टेंडर को अस्पताल की ओर से अंतिम रूप दिया जाएगा.

जयपुर. राजधानी के सवाई मानसिंह अस्पताल में आने वाले मरीजों को अब जल्द ही आधुनिक तकनीकी से इलाज उपलब्ध कराया जाएगा. अस्पताल में जल्द ही नई एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन इंस्टॉल की जाएगी, जिसे लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

दरअसल एमआरआई-सीटी स्कैन के नए टेंडर को लेकर करीब डेढ़ साल पहले काफी विवाद भी हुआ था. जिसके बाद विवाद के चलते नई मशीनों के इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया को रोक दिया गया था. लेकिन एक बार फिर से नई प्रक्रिया के तहत टेंडर की कार्रवाई शुरू कर दी गई है और जल्द ही अस्पताल में नई मशीनें लगाई जाएगी.

SMS अस्पताल में जल्द MRI-CT स्कैन मशीनें लगेंगी

इस मामले को लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने मशीनों को लेकर नए टेंडर जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. करीब 40 करोड़ रुपए की लागत से दो एमआरआई और तीन सिटी स्कैन मशीनें अस्पताल में लगाई जाएगी. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा ने यह भी बताया कि पिछले टेंडर में कुछ खामियां रह गई थी, जिसे अब दुरुस्त कर दिया गया है.

पढ़ें- SPECIAL: राजस्थान में हर साल 10 हजार मासूमों की जिंदगी को बनाया जा रहा नर्क

वहीं, अब नए सिरे से टेंडर की प्रक्रिया अस्पताल प्रशासन की ओर से शुरू कर दी गई है. यही नहीं टेंडर को लेकर ऑनलाइन प्री बिड कॉन्फ्रेंस भी आयोजित होगी. इस दौरान सभी से टेंडर को लेकर सुझाव भी मांगे जाएंगे. जिसके आधार पर ही टेंडर को अस्पताल की ओर से अंतिम रूप दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.