जयपुर. नवनियुक्त संभागीय आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया. बढ़ते कोरोना संक्रमण पर दिनेश कुमार यादव ने चिंता जताई. पदभार संभालने के बाद यादव ने अधिकारियों को ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति के लिए निर्देश दिए.
पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद संभागीय आयुक्त यादव ने संभाग के समस्त जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज जयपुर को संभाग के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई की आपूर्ति निर्बाध रूप से सुनिश्चित करवाए जाने के निर्देश दिए.
संभागीय आयुक्त द्वारा जिलों में रोगी भार के मध्यनजर जिलों में ऑक्सीजन की उपलब्धता की स्थिति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए. साथ ही आगामी 10 दिन की आवश्यकता को देखते हुए योजना बनाए जाने के निर्देश दिए. जिला अस्पताल, कॉलेज अस्पताल और निजी अस्पतालों में कोई ऑक्सीजन प्लांट खराब पड़ा है तो उसे अविलंब कार्यशील अवस्था में लाने के निर्देश भी यादव ने दिए. उन्होंने संभाग के प्रत्येक अस्पताल में ऑक्सीजन मॉनिटरिंग कमेटी का गठन कर ऑक्सीजन का तर्कसंगत उपयोग एवं पूर्ण उपलब्धता करवाने को कहा. यादव ने कहा कि आम जनता को कोविड-19 की राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पालना करनी चाहिए और उन्हें मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लियव जागरूक किया जाए.