जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट पर यात्रियों को हो रही पहरेशानी के मद्देनजर एक नई सुविधा लाई गई है. एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से एयरपोर्ट बिल्डिंग विस्तार का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है और फिनिशिंग का काम भीअंतिम चरण में है.
एयरपोर्ट के डिपार्चर एरिया को एयरपोर्ट प्रशासन बढ़ाने जा रहा है. प्रशासन की ओर से लगभग 15 दिनों के अंदर ही इस डिपार्चर हॉल को तैयार कर दिया जाएगा. इसके अलावा एक और बड़ा बदलाव किया जाएगा. जिसके अंतर्गत एयरपोर्ट पर अब इन- लाइन बैग्स सिस्टम भी शुरू किया जाएगा. जिससे यात्रियों को अब खुद बैग-स्कैन करने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि बैग्स को चेक-इन काउंटर पर एयरलाइंस कर्मचारियों को देना होगा. इस तरह से कर्मचारी ही बैग्स की स्कैनिग करेंगे और स्टम्पिंग के बाद विमान में रखेंगे.
नया डिपार्चर हॉल शुरू होने के साथ ही यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल जाएगी. गौरतलब है कि पिछले दिनों ही इस जयपुर एयरपोर्ट पर नया अराइवल हॉल शुरू किया गया था, जिसके बाद अब नया डिपार्चर हॉल शुरू होने के बाद से जयपुर एयरपोर्ट पर अराइवल और डिपार्चर एरिया अलग-अलग हो जाएगा. इससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी.
पढ़ें: राजस्थान में राहुल की रैली : 24 मिनट का भाषण, 18 बार लिया पीएम का नाम
जानिए क्या खास होगा नए डिपार्चर हॉल में-
- 30 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा नया डिपार्चर हॉल
- नहीं डिपार्चर हॉल में होंगे 10 नए चेकिंग काउंटर
- यात्रियों को बोर्डिंग पास लेने में होगी आसानी
- फ्लोर पर एक नया बोर्डिंग गेट बनने से कुलमिकार 9 बोर्डिंग गेट हो जाएंगे
- इसमें एक साथ बैठ सकेंगे 200 से अधिक यात्री
इसे लेकर जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक जयदीप बल्हारा ने बताया कि नया डिपार्चर हॉल बनकर तैयार हो गया है. उसका फर्निशिंग का काम चल रहा है. बल्हारा ने कहा कि जल्द ही 15 दिन के अंतर्गत नया डिपार्चर हॉल तैयार हो जाएगा और यात्रियों को भी ये सुविधा मिलने लगेगी.