जयपुर. सांगानेर एयरपोर्ट पर अब डिपार्चर वाले यात्रियों को नई सहूलियत मिल सकेगी. एयरपोर्ट प्रशासन ने नए बनाए गए डिपार्चर हॉल को बुधवार को से यात्रियों के लिए शुरू कर दिया है.
15 फरवरी को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन अरविंद सिंह के हाथों डिपार्चर हॉल का लोकार्पण करवाया गया था. चेयरमैन अरविंद सिंह ने फीता काटकर हॉल को आम यात्रियों के लिए समर्पित किया था. लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से 11 दिन बाद इसे यात्री सुविधा के लिए चालू किया गया है.
वहीं नये हॉल में यात्रियों को सुविधाओं के लिए आठ नए चेक इन काउंटर बनाए गए हैं, यहां से यात्री एक्सलेटर्स के जरिए बोर्डिंग के लिए जा सकेंगे. साथ ही यात्रियों के लिए पेयजल और वॉशरूम की नई सुविधाएं भी जोड़ी गई है.
पढ़ें- रतनलाल को मिला शहीद का दर्जा, 1 करोड़ का पैकेज और पत्नी को नौकरी की घोषणा
नए हॉल को मौजूदा डिपार्चर हॉल से जोड़ दिया गया है, साथ ही इसे द्वितीय मंजिल पर बने बोर्डिंग गेट संख्या 2 और 3 से जोड़ा गया है. इस तरह से यात्री एयर ब्रिज वाले इन दोनों बोर्डिंग गेट से भी विमानो में जा सकेंगे.
वहीं जयपुर एयरपोर्ट पर शुरू किए गए नए डिपार्चर हॉल से पहली फ्लाइट की बात की जाए तो आज जयपुर एयरपोर्ट से नए डिपार्चर हॉल से पहली फ्लाइट मस्कट के लिए रवाना हुई, जिससे करीब 150 यात्री भी रवाना हुए. एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों की मानें तो अभी नए डिपार्चर हॉल से केवल एक मस्कट की फ्लाइट संचालित होगी, बाकी फ्लाइटों के लिए अभी 15 से 20 दिन और यात्रियों को इंतजार करना पड़ेगा.