जयपुर. प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में बुधवार को 71 मरीज सामने आए हैं. इनमें से सबसे अधिक राजधानी जयपुर से 57 नए मरीज मिले (New Corona cases in Jaipur) हैं. 26 जिले ऐसे रहे जहां एक भी मरीज नहीं मिला.
जयपुर में 57 नए मरीजों के अलावा अजमेर में 3, अलवर में 4, बीकानेर में एक, धौलपुर में 2, सीकर में 3, उदयपुर में एक पॉजिटिव मरीज मिला है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 625 हो चुकी है. इनमें से सबसे अधिक एक्टिव केस 421 राजधानी जयपुर में है. अब तक प्रदेश में 1284468 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं और इनमें से 1274289 मरीज ठीक हो चुके हैं. बुधवार को प्रदेश में 50 मरीज रिकवर हुए हैं. प्रदेश में अब तक 9554 मौत हो चुकी है.