जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कर्मचारियों को दो सौगातें दी हैं. पहली कृषि विभाग में कृषि विस्तार सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए कृषि (विस्तार) संवर्ग के पदों के पुनर्गठन और सृजन को मंजूरी दी (Promotions approved in Agriculture department) है. दूसरी कोटा के जेके लोन अस्पताल में इंस्टीट्यूट ऑफ पीडियाट्रिक्स, नियोनेटोलॉजी और मेटरनिटी के लिए 12 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं और इसके साथ 101 नियमित व 113 संविदा के पदों के सृजन की भी मंजूरी दी है.
मुख्यमंत्री के इस निर्णय से कृषि विभाग में अतिरिक्त निदेशक के 11 पद, संयुक्त निदेशक के 18, उप निदेशक कृषि (विस्तार) के 21, सहायक निदेशक के 25 और सहायक कृषि अधिकारी के 201 नवीन पद सृजित होंगे. साथ ही, वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक के नवीन पद का सृजन कर 2500 कृषि पर्यवेक्षकों के पदों को क्रमोन्नत किए जाने की सैद्धांतिक स्वीकृति भी प्रदान की. कृषि विभाग के 10 खंड कार्यालयों में संयुक्त निदेशक के स्थान पर अतिरिक्त निदेशक के पद, आयुक्तालय पर एक अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) का पद तथा शेष 7 पद पूर्ववत रहेंगे. 33 जिला कार्यालयों में उप निदेशक के स्थान पर संयुक्त निदेशक के पद, उद्यानिकी विभाग के शेष 7 खण्ड कार्यालयों में संयुक्त निदेशक के पद होंगे और कृषि विभाग, आयुक्तालय में 3 पद संयुक्त निदेशक से उप निदेशक में परिवर्तित होंगे.
पढ़ें: CM गहलोत ने जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के 1054 अस्थायी पद सृजित करने को दी मंजूरी
कृषि विभाग से संबंधित अन्य विभाग में 9 संयुक्त निदेशक के पद उप निदेशक के पदों में परिवर्तित होंगे. उप जिला स्तर के 77 कार्यालयों में सहायक निदेशक का पद रहेगा. जिला/उप जिला कार्यालयों में कृषि अधिकारी के न्यूनतम दो-दो पद होंगे. विभाग के अधीन उप जिला कार्यालयों के अन्तर्गत फील्ड (पंचायत समिति/ग्राम पंचायत) स्तर पर वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षकों के 2500 नवीन पद सृजित किए जाएंगे. इन पदों को 100 प्रतिशत पदोन्नति से भरा जाएगा, जिसके लिए कृषि विभाग की ओर से कार्मिक विभाग से संबंधित नियमों में आवश्यक प्रावधान कराए जाने की कार्रवाई जल्द की जाएगी. सहायक कृषि अधिकारी के 201 नवीन पद 60 प्रतिशत पदोन्नति व 40 प्रतिशत सीधी भर्ती से भरे (Direct recruitment on AAO posts) जाएंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री ने बजट 2022-23 में विभिन्न सेवा/काडर में पदोन्नति के समुचित अवसर प्रदान करने की दृष्टि से आवश्यकतानुसार पुनर्गठन और पदोन्नति के पदों में वृद्धि करने के लिए घोषणा की थी.
स्वास्थ्य विभाग में 214 पदों की सौगात: गहलोत ने कोटा के जेके लोन अस्पताल में इंस्टीट्यूट ऑफ पीडियाट्रिक्स, नियोनेटोलॉजी एवं मैटरनिटी विभाग में विभिन्न सिविल कार्यों और उपकरण खरीद के लिए 12 करोड़ रुपए की राशि को मंजूरी दी (Rs 12 crore approved for Kota JK loan Hospital) है. साथ ही, विभाग के लिए 101 नियमित पदों तथा 113 संविदा के पदों के सृजन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है. प्रस्ताव के अनुसार प्रोफेसर के 2, एसोसिएट प्रोफेसर के 4, असिस्टेंट प्रोफेसर के 6, सीनियर रेजीडेंट के 5, नर्स ग्रेड-प्रथम के 5, नर्स ग्रेड-द्वितीय के 70, लैब टेक्नीशियन के 2, असिस्टेंट रेडियोग्राफर के 2, फिजियोथेरेपिस्ट, चाइल्ड साइकोलोजिस्ट, ईसीजी व सोनोग्राफी टेक्नीशियन, स्पीच थैरेपिस्ट तथा काउन्सलर के एक-एक पद सहित कुल 101 नवीन पदों का सृजन किया जाएगा. बता दें कि गहलोत ने वर्ष 2022-23 के बजट में जयपुर, जोधपुर, अजमेर एवं कोटा में 250 करोड़ रुपए की लागत से नये मेडिकल इंस्टीट्यूट खोलने की घोषणा की थी. इस घोषणा की अनुपालना के क्रम में यह वित्तीय स्वीकृति दी गई है.