ETV Bharat / city

एनसीसी निदेशालय राजस्थान ने ऑल इंडिया स्तर पर प्राप्त की छठवीं रैंक, पूजा राठौड़ बनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पायलट - जयपुर न्यूज

एनसीसी निदेशालय राजस्थान गणतंत्र दिवस परेड और प्रधानमंत्री रैली में भाग लेकर जयपुर पहुंचा. इन प्रतियोगिताओं में एनसीसी निदेशालय राजस्थान ने पिछले साल की तुलना में इस वर्ष चार पायदान ऊपर आते हुए आल इंडिया स्तर पर छठी रैंक हासिल की.

ncc directorate rajasthan,  pooja rathore
एनसीसी निदेशालय राजस्थान ने ऑल इंडिया स्तर पर प्राप्त की छठवीं रैंक
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 7:53 PM IST

जयपुर. एनसीसी निदेशालय राजस्थान गणतंत्र दिवस परेड और प्रधानमंत्री रैली में भाग लेकर जयपुर पहुंचा. इस कैंप में आयोजित ऑल इंडिया स्तर की प्रतियोगिता में प्रधानमंत्री रैली और बेस्ट कैडेट में छठी और 7वीं रैंक हासिल कर एनसीसी निदेशालय राजस्थान का नाम रोशन किया. इन प्रतियोगिताओं में एनसीसी निदेशालय राजस्थान ने पिछले साल की तुलना में इस वर्ष चार पायदान ऊपर आते हुए आल इंडिया स्तर पर छठी रैंक हासिल की.

एनसीसी निदेशालय राजस्थान ने ऑल इंडिया स्तर पर प्राप्त की छठवीं रैंक

दिल्ली में 40 दिवसीय शिविर में देशभर के 17 एनसीसी निदेशालय के 490 कैडेट्स ने भाग लिया. कोविड-19 की महामारी को ध्यान में रखते हुए इस बार एनसीसी निदेशालय के लिए प्रतियोगिताओं में कमी की गई. मुख्यरूप रूप से राजपथ मार्च, गार्ड ऑफ ऑनर, प्रधानमंत्री रैली, बेस्ट कैडेट जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. जिसमें 34 कैडेट्स ने भाग लिया.

पढ़ें: उपचुनाव राजस्थान : प्रदेश की 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर पड़ेगा निकाय चुनाव परिणाम का असर..पढ़ें पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली में एनसीसी निदेशालय राजस्थान के लिए उपलब्धियों के नए कीर्तिमान स्थापित किए. सीनियर अंडर ऑफिसर रंजीत सिंह गुर्जर ने राजपथ पर संपूर्ण भारत की एनसीसी कैडेट्स का नेतृत्व किया. साथ ही प्रधानमंत्री रैली में नरेंद्र मोदी के सम्मान में राजस्थान की अंडर ऑफिसर पूजा राठौड़ ने पायलट की भूमिका अदा कर राजस्थान को गौरवान्वित किया. इसके अलावा सीनियर कैडेट कैप्टन कृष्णा अंशु मिश्रा बेस्ट कैडेट, कैप्टन मोहित ननात प्लाटून कमांडर नेवल विंग ने गार्ड ऑफ ऑनर, सीनियर अंडर ऑफिसर दीपक धोबी व मनस्विनी सोडा ने क्रमशः परेड कमांडर, फ्लैग बैरियर प्रधानमन्त्री रैली, तथा अंडर ऑफिसर प्रतीक डोडियार हाल ऑफ फेम आदि में कुशल नेतृत्व कर राजस्थान एनसीसी का नाम रोशन किया.

आल इंडिया स्तर की प्रतियोगिता में प्रधानमंत्री रैली तथा बेस्ट कैडेट में क्रमश छठी और सातवीं रैंक लाकर एनसीसी निदेशालय राजस्थान का नाम रोशन किया. राजपथ पर संपूर्ण भारत के एनसीसी कैडेट्स का परेड कमांडर के रूप में कुशल नेतृत्व करने पर सीनियर अंडर ऑफिसर रंजीत सिंह गुर्जर को डीजे प्रशंसा पत्र मेडल तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पायलट पूजा राठौड़ को मैडल और ट्रॉफी देकर एनसीसी महानिदेशालय नई दिल्ली के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार आइच ने सम्मानित किया.

गणतंत्र दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं में कैडेट्स की ऊंचाई को आधार ना मानते हुए पिछले साल की तुलना में इस वर्ष चार पायदान ऊपर आते हुए राजस्थान निदेशालय ने ऑल इंडिया स्तर पर छठी रैंक प्राप्त की है. गांधीनगर स्थित एनसीसी निदेशालय ने सभी कैडेट्स को सम्मानित किया गया. एनसीसी निदेशालय राजस्थान के कार्यवाहक उप महानिदेशक कर्नल पीएस राठौड़ ने कैडेट्स को कीर्तिमान के लिए बधाई दी. आगामी दिनों में इस एनसीसी दल को राज्यपाल, मुख्यमंत्री और 61 सब एरिया कमांडर मेजर जनरल राजेंद्र राय (सेना मेडल) से मिलवाया जाएगा.

जयपुर. एनसीसी निदेशालय राजस्थान गणतंत्र दिवस परेड और प्रधानमंत्री रैली में भाग लेकर जयपुर पहुंचा. इस कैंप में आयोजित ऑल इंडिया स्तर की प्रतियोगिता में प्रधानमंत्री रैली और बेस्ट कैडेट में छठी और 7वीं रैंक हासिल कर एनसीसी निदेशालय राजस्थान का नाम रोशन किया. इन प्रतियोगिताओं में एनसीसी निदेशालय राजस्थान ने पिछले साल की तुलना में इस वर्ष चार पायदान ऊपर आते हुए आल इंडिया स्तर पर छठी रैंक हासिल की.

एनसीसी निदेशालय राजस्थान ने ऑल इंडिया स्तर पर प्राप्त की छठवीं रैंक

दिल्ली में 40 दिवसीय शिविर में देशभर के 17 एनसीसी निदेशालय के 490 कैडेट्स ने भाग लिया. कोविड-19 की महामारी को ध्यान में रखते हुए इस बार एनसीसी निदेशालय के लिए प्रतियोगिताओं में कमी की गई. मुख्यरूप रूप से राजपथ मार्च, गार्ड ऑफ ऑनर, प्रधानमंत्री रैली, बेस्ट कैडेट जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. जिसमें 34 कैडेट्स ने भाग लिया.

पढ़ें: उपचुनाव राजस्थान : प्रदेश की 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर पड़ेगा निकाय चुनाव परिणाम का असर..पढ़ें पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली में एनसीसी निदेशालय राजस्थान के लिए उपलब्धियों के नए कीर्तिमान स्थापित किए. सीनियर अंडर ऑफिसर रंजीत सिंह गुर्जर ने राजपथ पर संपूर्ण भारत की एनसीसी कैडेट्स का नेतृत्व किया. साथ ही प्रधानमंत्री रैली में नरेंद्र मोदी के सम्मान में राजस्थान की अंडर ऑफिसर पूजा राठौड़ ने पायलट की भूमिका अदा कर राजस्थान को गौरवान्वित किया. इसके अलावा सीनियर कैडेट कैप्टन कृष्णा अंशु मिश्रा बेस्ट कैडेट, कैप्टन मोहित ननात प्लाटून कमांडर नेवल विंग ने गार्ड ऑफ ऑनर, सीनियर अंडर ऑफिसर दीपक धोबी व मनस्विनी सोडा ने क्रमशः परेड कमांडर, फ्लैग बैरियर प्रधानमन्त्री रैली, तथा अंडर ऑफिसर प्रतीक डोडियार हाल ऑफ फेम आदि में कुशल नेतृत्व कर राजस्थान एनसीसी का नाम रोशन किया.

आल इंडिया स्तर की प्रतियोगिता में प्रधानमंत्री रैली तथा बेस्ट कैडेट में क्रमश छठी और सातवीं रैंक लाकर एनसीसी निदेशालय राजस्थान का नाम रोशन किया. राजपथ पर संपूर्ण भारत के एनसीसी कैडेट्स का परेड कमांडर के रूप में कुशल नेतृत्व करने पर सीनियर अंडर ऑफिसर रंजीत सिंह गुर्जर को डीजे प्रशंसा पत्र मेडल तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पायलट पूजा राठौड़ को मैडल और ट्रॉफी देकर एनसीसी महानिदेशालय नई दिल्ली के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार आइच ने सम्मानित किया.

गणतंत्र दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं में कैडेट्स की ऊंचाई को आधार ना मानते हुए पिछले साल की तुलना में इस वर्ष चार पायदान ऊपर आते हुए राजस्थान निदेशालय ने ऑल इंडिया स्तर पर छठी रैंक प्राप्त की है. गांधीनगर स्थित एनसीसी निदेशालय ने सभी कैडेट्स को सम्मानित किया गया. एनसीसी निदेशालय राजस्थान के कार्यवाहक उप महानिदेशक कर्नल पीएस राठौड़ ने कैडेट्स को कीर्तिमान के लिए बधाई दी. आगामी दिनों में इस एनसीसी दल को राज्यपाल, मुख्यमंत्री और 61 सब एरिया कमांडर मेजर जनरल राजेंद्र राय (सेना मेडल) से मिलवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.