ETV Bharat / city

Nautapa 2022 : 25 मई से नौतपा, शुरुआत के 6 दिन में तेज गर्मी इसके बाद कुछ जगह बारिश के आसार

author img

By

Published : May 15, 2022, 3:20 PM IST

Updated : May 15, 2022, 4:16 PM IST

25 मई से सूर्य रोहिणी नक्षत्र में परिभ्रमण करेगा. इसके शुरूआती 9 दिनों को नौतपा कहा जाता (Nautapa in Rajasthan from 25th May) है. इस दौरान सूर्य अपने सर्वोच्च ताप पर रहेगा. इसका मतलब है कि इन दिनों गर्मी का कहर बरपेगा. शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि जितनी तेज गर्मी नौतपा के दौरान पड़ती है, मानसून भी उतना ही अच्छा रहता है.

Nautapa in Rajasthan from 25th May
Nautapa 2022: 25 मई से नौतपा, शुरुआत के 6 दिन में तेज गर्मी इसके बाद कुछ जगह बारिश के आसार

जयपुर. 25 मई को सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ ही नौतपा शुरू होगा, जो 2 जून तक (Nautapa in Rajasthan from 25th May) चलेगा. इस बार नौतपा के शुरुआती 6 दिन सूर्य की तपन बहुत ज्यादा रहेगी. हालांकि इसके बाद तेज हवा चलने और कुछ जगह बारिश होने के भी योग बन रहे हैं. खास बात ये है कि सूर्य इस बार 14 दिन तक रोहिणी नक्षत्र में परिभ्रमण करेगा. जिससे गर्मी तेज पड़ने के आसार हैं. हालांकि, शास्त्रों के अनुसार नौतपा में जितनी तेज गर्मी पड़ती है, उतना ही अच्छा मानसून आता है.

सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में परिभ्रमण करता है, इसकी शुरुआत के 9 दिनों को नौतपा कहा जाता है. ज्योतिषाचार्य राजेश्वर के अनुसार इस बार 25 मई को सूर्य रोहिणी में प्रवेश करेगा. चूकि रोहिणी नक्षत्र का स्वामी चंद्रमा है, जो शीतलता का कारक है. लेकिन इस दौरान चंद्रमा भी सूर्य के प्रभाव में आकर असरकारी नहीं रहता. ऐसे में सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में परिभ्रमण के काल 14 दिन तेज गर्मी पड़ेगी. उसमें भी जो शुरुआत के 9 दिन हैं, उस दौरान सूर्य सर्वोच्च ताप पर रहेगा. नौतपा में भारत के बीचोंबीच कर्क रेखा गुजरती है. इस कारण भी इन दिनों में बहुत तेज गर्मी पड़ती है.

नौतपा को लेकर क्या कहता है ज्योतिषशास्त्र...

पढ़ें: मौसम समाचार : राजस्थान को 31 मई से मिलेगी नौतपा से राहत....जयपुर, सीकर में हवा के संग जमकर बरसे बादल, ठंडी हवाओं ने दिया सुकून

उन्होंने बताया कि नौतपा के दिनों में मैदानी इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बनता है, जो समुद्र की लहरों को आकर्षित करता है और तेज बारिश होती है. वहीं शास्त्र कहते हैं कि नौतपा में जितनी तेज गर्मी पड़ती है, उतना ही ज्यादा मानसून अच्छा आता (Good monsoon expected in Rajasthan in 2022) है. इस बार ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि इस नौतपा में शुरुआत के 6 दिनों में तो तेज गर्मी पड़ेगी, इसके बाद तेज हवाएं चलेंगी और कहीं-कहीं बारिश के भी आसार हैं. इसी वजह से मानसून में थोड़ी बाधा आ सकती है. लेकिन ये बात भी तय है कि तेज गर्मी पड़ना ही अच्छी बारिश के संकेत भी होंगे.

जयपुर. 25 मई को सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ ही नौतपा शुरू होगा, जो 2 जून तक (Nautapa in Rajasthan from 25th May) चलेगा. इस बार नौतपा के शुरुआती 6 दिन सूर्य की तपन बहुत ज्यादा रहेगी. हालांकि इसके बाद तेज हवा चलने और कुछ जगह बारिश होने के भी योग बन रहे हैं. खास बात ये है कि सूर्य इस बार 14 दिन तक रोहिणी नक्षत्र में परिभ्रमण करेगा. जिससे गर्मी तेज पड़ने के आसार हैं. हालांकि, शास्त्रों के अनुसार नौतपा में जितनी तेज गर्मी पड़ती है, उतना ही अच्छा मानसून आता है.

सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में परिभ्रमण करता है, इसकी शुरुआत के 9 दिनों को नौतपा कहा जाता है. ज्योतिषाचार्य राजेश्वर के अनुसार इस बार 25 मई को सूर्य रोहिणी में प्रवेश करेगा. चूकि रोहिणी नक्षत्र का स्वामी चंद्रमा है, जो शीतलता का कारक है. लेकिन इस दौरान चंद्रमा भी सूर्य के प्रभाव में आकर असरकारी नहीं रहता. ऐसे में सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में परिभ्रमण के काल 14 दिन तेज गर्मी पड़ेगी. उसमें भी जो शुरुआत के 9 दिन हैं, उस दौरान सूर्य सर्वोच्च ताप पर रहेगा. नौतपा में भारत के बीचोंबीच कर्क रेखा गुजरती है. इस कारण भी इन दिनों में बहुत तेज गर्मी पड़ती है.

नौतपा को लेकर क्या कहता है ज्योतिषशास्त्र...

पढ़ें: मौसम समाचार : राजस्थान को 31 मई से मिलेगी नौतपा से राहत....जयपुर, सीकर में हवा के संग जमकर बरसे बादल, ठंडी हवाओं ने दिया सुकून

उन्होंने बताया कि नौतपा के दिनों में मैदानी इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बनता है, जो समुद्र की लहरों को आकर्षित करता है और तेज बारिश होती है. वहीं शास्त्र कहते हैं कि नौतपा में जितनी तेज गर्मी पड़ती है, उतना ही ज्यादा मानसून अच्छा आता (Good monsoon expected in Rajasthan in 2022) है. इस बार ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि इस नौतपा में शुरुआत के 6 दिनों में तो तेज गर्मी पड़ेगी, इसके बाद तेज हवाएं चलेंगी और कहीं-कहीं बारिश के भी आसार हैं. इसी वजह से मानसून में थोड़ी बाधा आ सकती है. लेकिन ये बात भी तय है कि तेज गर्मी पड़ना ही अच्छी बारिश के संकेत भी होंगे.

Last Updated : May 15, 2022, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.