जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने सिटीजनशिप बिल को मानवता से जुड़ा मुद्दा बताया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जैसे देशों में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किए जाते रहे है. ऐसे में वहां से शरणार्थी के तौर पर आए लोगों को हिंदुस्तान में मानवीय आधार पर अधिकार दिए जा रहे हैं. खन्ना ने कहा कि मानवाधिकार दिवस मनाते है हम, जबकि उनके साथ मानवाधिकारों को कैसे दरकिनार किया जा सकता है.
खन्ना ने कहा कि जो भी शरणार्थी भारत में आए है, वो दुखी होकर वहां से आए हैं, घुसपैठ करके नहीं आए हैं. यहीं वो चाहते है कि जितना जीवन उनका बचा है, वो अच्छे से जीना चाहते है और भाजपा ने उनको जीवन जीने का साधन दिया है. उधर, खन्ना ने प्रदेश सरकार पर भी हमला बोलते हुए एक वर्ष के कार्यकाल को विफल बताया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को जश्न मनाने की बजाए अफसोस जताना चाहिए.
यह भी पढ़ें- राज्यसभा से भी पास हुआ नागरिकता संशोधन बिल, अमित शाह ने कहा- मुस्लिमों को बहकावे में आने की जरूरत नहीं
उन्होंने कहा कि बीते एक साल में प्रदेश सिर्फ भ्रष्टाचार में अव्वल रहा है और कोई कामकाज नहीं हो सका. विकास के काम रुके पड़े है, हर व्यक्ति आंदोलन कर रहा है. उन्होंने कहा कि जश्न तब बनाया जाता है जब कुछ काम किए जाते है. बीजेपी राज की स्कीम को बंद किया गया. खन्ना ने प्याज और तेल की बढ़ती कीमतों पर बोला कि इनकी सीजनल और प्रोडक्शन के आधार पर दरे बढ़ती घटती है. जनता को मोदी जी के राज में टेंशन लेने को जरूरत नहीं है.