ETV Bharat / city

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माहः जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों के प्रति लोगों को किया जागरूक, जरूरतमंदों को बांटे हेलमेट - Rajasthan News

प्रदेश में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जारी है. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. शहर के झोटवाड़ा रोड, दूध मंडी चौराहे पर लोगों को यातायात नियमों की पालना के लिए जागरूक किया गया. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की ओर से आमजन को यातायात नियमों की पालना के लिए जागरूक किया गया. इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों को हेलमेट भी वितरित किए गए.। हेलमेट देने के साथ ही लोगों को हेलमेट को सही तरीके से पहनने के बारे में भी जानकारी दी गई.

National Road Safety Month, जयपुर ट्रैफिक पुलिस
जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने जरूरतमंदों को बांटे हेलमेट
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 7:43 AM IST

Updated : Jan 30, 2021, 8:35 AM IST

जयपुर. प्रदेश में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जारी है. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. शहर के झोटवाड़ा रोड, दूध मंडी चौराहे पर लोगों को यातायात नियमों की पालना के लिए जागरूक किया गया.

जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने जरूरतमंदों को बांटे हेलमेट

इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की ओर से आमजन को यातायात नियमों की पालना के लिए जागरूक किया गया. इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों को हेलमेट भी वितरित किए गए.। हेलमेट देने के साथ ही लोगों को हेलमेट को सही तरीके से पहनने के बारे में भी जानकारी दी गई. युवा कलाकारों ने यातायात नियमों की पालना करने का संदेश देते हुए नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए जागरूक किया गया. इस मौके पर सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वालों को भी सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ेंः सांसद शशि थरूर और पत्रकारों के खिलाफ FIR, CM गहलोत ने जताया कड़ा विरोध

डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू ने बताया कि 18 जनवरी से 17 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है. पिछले वर्ष प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में करीब 10000 मौतें हुई हैं. दुर्घटनाओं को रोकने आम नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर शिक्षित और जागृत करने, स्वच्छ स्वस्थ सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान परिवहन विभाग और यातायात पुलिस के साथ अन्य संस्थाओं के सहयोग से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई भी की जा रही है. ट्रैफिक पुलिस का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है, इसके लिए लोगों को यातायात नियमों की पालना के बारे में जागरूक किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः बदमाश पपला गुर्जर को पल-पल की सूचना देने वाला क्यूआरटी टीम का चालक सुधीर कुमार निलंबित

आदर्श सिद्धू ने कहा कि लोगों से अपील की जा रही है कि सभी लोग हेलमेट पहनकर यह वाहन चलाएं और कार में सीट बेल्ट लगाकर ड्राइव करें. सड़क सुरक्षा माह के दौरान लोगों को समझाया जा रहा है कि यातायात नियमों की पालना नहीं करने से क्या नुकसान होता है और पालना करने से क्या फायदे होते हैं. यातायात नियमों की पालना करने से ही जीवन की सुरक्षा है. ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से भी बच्चों के साथ उनके पेरेंट्स को भी समझाया जा रहा है कि यातायात नियमों की पालना की जाए.

जयपुर. प्रदेश में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जारी है. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. शहर के झोटवाड़ा रोड, दूध मंडी चौराहे पर लोगों को यातायात नियमों की पालना के लिए जागरूक किया गया.

जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने जरूरतमंदों को बांटे हेलमेट

इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की ओर से आमजन को यातायात नियमों की पालना के लिए जागरूक किया गया. इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों को हेलमेट भी वितरित किए गए.। हेलमेट देने के साथ ही लोगों को हेलमेट को सही तरीके से पहनने के बारे में भी जानकारी दी गई. युवा कलाकारों ने यातायात नियमों की पालना करने का संदेश देते हुए नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए जागरूक किया गया. इस मौके पर सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वालों को भी सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ेंः सांसद शशि थरूर और पत्रकारों के खिलाफ FIR, CM गहलोत ने जताया कड़ा विरोध

डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू ने बताया कि 18 जनवरी से 17 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है. पिछले वर्ष प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में करीब 10000 मौतें हुई हैं. दुर्घटनाओं को रोकने आम नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर शिक्षित और जागृत करने, स्वच्छ स्वस्थ सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान परिवहन विभाग और यातायात पुलिस के साथ अन्य संस्थाओं के सहयोग से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई भी की जा रही है. ट्रैफिक पुलिस का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है, इसके लिए लोगों को यातायात नियमों की पालना के बारे में जागरूक किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः बदमाश पपला गुर्जर को पल-पल की सूचना देने वाला क्यूआरटी टीम का चालक सुधीर कुमार निलंबित

आदर्श सिद्धू ने कहा कि लोगों से अपील की जा रही है कि सभी लोग हेलमेट पहनकर यह वाहन चलाएं और कार में सीट बेल्ट लगाकर ड्राइव करें. सड़क सुरक्षा माह के दौरान लोगों को समझाया जा रहा है कि यातायात नियमों की पालना नहीं करने से क्या नुकसान होता है और पालना करने से क्या फायदे होते हैं. यातायात नियमों की पालना करने से ही जीवन की सुरक्षा है. ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से भी बच्चों के साथ उनके पेरेंट्स को भी समझाया जा रहा है कि यातायात नियमों की पालना की जाए.

Last Updated : Jan 30, 2021, 8:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.