ETV Bharat / city

कोरोना इफेक्ट: प्रदेश भर के अभ्यारणों में प्रवेश पर 31 मार्च तक रोक - जयपुर न्यूज

कोरोना वायरस के चलते प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात रणथंभौर, सरिस्का सहित सभी नेशनल पार्क, बायोलॉजिकल पार्क और अभयारण्यों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही प्रदेश के सभी वन्य जीव अभ्यारण में पर्यटकों के लिए जंगल सफारी पर भी 31 मार्च तक रोक लगा दी है.

राजस्थान के सभी नेशनल पार्क बंद, All national parks of Rajasthan closed
राजस्थान के सभी नेशनल पार्क बंद
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 10:38 AM IST

जयपुर. कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक स्थल पर 50 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी है. जिसके बाद अब प्रदेश भर के सभी पर्यटक स्थलों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. लेकिन वन विभाग के चीफ वार्डन ने सेंचुरी बंद के नहीं बल्कि सावधानी बरतने के आदेश निकाले.

प्रदेश भर के नेशनल पार्क और जंगल सफारी 31 मार्च तक बंद

जिसके बाद वन मंत्री सुखराम बिश्नोई के आदेश पर चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन अरिंदम तोमर ने मंगलवार देर रात रणथंभौर, सरिस्का सहित सभी नेशनल पार्क, बायोलॉजिकल पार्क और अभयारण्यों को बंद करने के आदेश जारी किए. प्रदेश भर के सभी नेशनल पार्क और जंगल सफारी में बुकिंग रद्द करने के आदेश जारी किए गए हैं.

रणथंभौर नेशनल पार्क, सरिस्का, झालाना, नाहरगढ़ सहित प्रदेश भर के सभी जंगल सफारी और बायोलॉजिकल पार्क को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने यह आदेश जारी किए हैं. प्रदेश के सभी वन्य जीव अभ्यारण में पर्यटकों के लिए जंगल सफारी पर 31 मार्च तक रोक लगा दी.

पढ़ें- Corona से बचाव के लिए सहकारिता विभाग ने किया ये बदलाव, Biometric सत्यापन नहीं OTP से होगा पंजीयन

मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर के मुताबिक राज्य सरकार के निर्देशों पर प्रदेश के सभी वन्यजीव अभयारण्यों में कोरोना वायरस के चलते रोक लगाई गई है, जो आगामी आदेशों तक जारी रहेगी. सभी जगह एडवांस ऑनलाइन बुकिंग को भी कैंसिल किया गया है. बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के चलते स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, धार्मिक स्थलों, पर्यटन केंद्रों को बंद करने के आदेश जारी किए थे.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए भारत सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी और दिशा निर्देशों के क्रम में प्रदेश के सभी सार्वजनिक स्थलों पर 50 से ज्यादा लोगों के ईकट्ठा होने पर भी प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए है, यह प्रतिबंध 31 मार्च तक लागू रहेगा.

जयपुर. कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक स्थल पर 50 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी है. जिसके बाद अब प्रदेश भर के सभी पर्यटक स्थलों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. लेकिन वन विभाग के चीफ वार्डन ने सेंचुरी बंद के नहीं बल्कि सावधानी बरतने के आदेश निकाले.

प्रदेश भर के नेशनल पार्क और जंगल सफारी 31 मार्च तक बंद

जिसके बाद वन मंत्री सुखराम बिश्नोई के आदेश पर चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन अरिंदम तोमर ने मंगलवार देर रात रणथंभौर, सरिस्का सहित सभी नेशनल पार्क, बायोलॉजिकल पार्क और अभयारण्यों को बंद करने के आदेश जारी किए. प्रदेश भर के सभी नेशनल पार्क और जंगल सफारी में बुकिंग रद्द करने के आदेश जारी किए गए हैं.

रणथंभौर नेशनल पार्क, सरिस्का, झालाना, नाहरगढ़ सहित प्रदेश भर के सभी जंगल सफारी और बायोलॉजिकल पार्क को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने यह आदेश जारी किए हैं. प्रदेश के सभी वन्य जीव अभ्यारण में पर्यटकों के लिए जंगल सफारी पर 31 मार्च तक रोक लगा दी.

पढ़ें- Corona से बचाव के लिए सहकारिता विभाग ने किया ये बदलाव, Biometric सत्यापन नहीं OTP से होगा पंजीयन

मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर के मुताबिक राज्य सरकार के निर्देशों पर प्रदेश के सभी वन्यजीव अभयारण्यों में कोरोना वायरस के चलते रोक लगाई गई है, जो आगामी आदेशों तक जारी रहेगी. सभी जगह एडवांस ऑनलाइन बुकिंग को भी कैंसिल किया गया है. बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के चलते स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, धार्मिक स्थलों, पर्यटन केंद्रों को बंद करने के आदेश जारी किए थे.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए भारत सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी और दिशा निर्देशों के क्रम में प्रदेश के सभी सार्वजनिक स्थलों पर 50 से ज्यादा लोगों के ईकट्ठा होने पर भी प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए है, यह प्रतिबंध 31 मार्च तक लागू रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.