जयपुर. राजस्थान गौ सेवा परिषद की ओर से रविवार को राजधानी में राष्ट्रीय गौ समृद्धि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रीय स्तर पर गौ संरक्षण और गौ संवर्धन को एक राष्ट्रीय मंच देने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसमें केंद्रीय मंत्री और राज्य सरकार के मंत्री भी भाग लेंग. इस सम्मेलन में गोबर, गोमूत्र, बायोगैस को लेकर गाय की उपादेयता को लेकर चर्चा की जाएगी.
जयपुर की निजी होटल में होने वाले इस सम्मेलन में देश के सभी राज्यों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. केंद्रीय और राज्यों के मंत्रियों के अलावा राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के प्रतिनिधि भी इस सम्मेलन में शिरकत करने के लिए पहुंचेंगे. गाय को लेकर जो भी काम किया जा रहा है, इस सम्मेलन के माध्यम से उसे राष्ट्रीय मंच प्रदान किया जाएगा. वहीं इस सम्मेलन का आयोजन तीन सत्रों में किया जाएगा.
पढ़ेंः यात्रियों के लिए खुशखबरीः जयपुर से बेंगलुरु के लिए नई फ्लाइट, संख्या बढ़कर हुई 7
परिषद के अध्यक्ष हेम शर्मा ने बताया कि गौ उत्पादों को समाज स्वीकार करें इसके लिए एक जन जागरण अभियान चलाया जाएगा. पांच दशकों में गौ उत्पादों को लेकर अलग-अलग राज्यों में कई काम हुए हैं, लेकिन यह काम अब तक छोटे छोटे स्तर पर ही हुआ है. इन कामों को एक बड़ा मंच देने के लिए राष्ट्रीय गौ समृद्धि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही कहा कि गौ उत्पादों से जुड़े हुए सभी लोगों को और तकनीकी संस्थाओं को एक मंच पर लाने का काम सम्मेलन के द्वारा किया जा रहा है. ॉ
इस सम्मेलन में गो वध रोकने और गायों के संवर्धन के लिए दूध के साथ ही गोबर, गोमूत्र का व्यवसायिक उपयोग कर किसानों के हित में किस तरह से काम किया जाए, उस पर भी चर्चा की जाएगी. रविवार को होने वाले इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री अर्जुन लाल मेघवाल, राज्य सरकार के मंत्री बीडी कल्ला, प्रमोद जैन भाया, भंवर सिंह भाटी के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चंद्रभान भी भाग लेंगे.