जयपुर. राजधानी में रविवार को राष्ट्रीय जागरूकता सम्मेलन और संविधान जागरूकता यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां जनता दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कहा कि संविधान से किसी की भी तरह की छेड़छाड़ सही नहीं है.
शरद यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह से तानाशाही हो चुकी है, नागरिकता संशोधन कानून संविधान के बुनियादी सिद्धांतों के खिलाफ है. ऐसे में लोगों को इस काले कानून का विरोध करना चाहिए.
पढ़ेंः स्पेशल : पुरी में जब जगन्नाथ के पट हो जाते हैं बंद तो यहां खुलते हैं...
उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र की मोदी सरकार धर्म के आधार पर देश के लोगों को आपस में लड़ाना चाहती है और इसी के चलते यह कानून भी लाया गया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस द्वारा आयोजित शांति मार्च में भी भाग लिया और देश में जहां-जहां इस कानून का विरोध हो रहा है उसमें भी भाग ले रहे हैं.