जयपुर. राजधानी के मुरलीपुरा थाना पुलिस ने मिठाई की दुकान में नकबजनी करने की वारदात का खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है. मुरलीपुरा थाना पुलिस ने आरोपित के पास से दुकान से चोरी किए गए रुपए सहित मोबाइल बरामद किया है.
थानाधिकारी देवेन्द्र जाखड़ ने बताया कि थाना इलाके में स्थित बालाजी जोधपुर स्वीट होम गोरस भंडार मुरलीपुरा में चोरी करने वाला शातिर चोर रामनिवास उर्फ बंटी निवासी मुरलीपुरा को गिरफ्तार किया गया है. जिससे चुराई गई नकदी सहित मोबाइल बरामद किया गया है. आरोपित सूने मकानों और दुकानों का ताला तोड़कर नकबजनी करने की वारदात को अंजाम देता था. कुछ दिनों पहले ही आरोपी जोधपुर स्वीट होम गोरस भंडार की दुकान के ऊपर बने कारखाने में घुसकर दुकान की चाबी लेकर दुकान खोलकर गल्ले में रखे हुए करीब 15 हजार रुपए और कारखाने में सो रहे मजदूर राकेश सैन का मोबाइल फोन और चार्जर चोरी कर ले गया था.
इस दौरान चोर ने सीसीटीवी कैमरे के तार भी काट दिए थे और शटर बंद कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई. गठित टीम की ओर से सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया. फुटेज के आधार पर आरोपी रामनिवास उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है. पूछताछ में कई अन्य वारदातें खुलने की आशंका भी जताई जा रही है.