जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल का 2 वर्ष का कार्यकाल ट्रेंड पर रहा. हनुमान बेनीवाल को सांसद बने 2 साल हो गए हैं. सांसद हनुमान बेनीवाल के समर्थकों ने ट्वीट किए हैं. इसके लिए सांसद हनुमान बेनीवाल ने समर्थकों का भी आभार जताया है.
सांसद हनुमान बेनीवाल के समर्थकों ने ट्विटर पर सांसद बेनीवाल द्वारा लोकसभा में उठाए गए मुद्दों की वीडियो बाइट्स, क्षेत्र में कराए गए कार्यों, किसानों, युवाओं और पेयजल समेत जनहित के मुद्दों को लेकर किए गए आंदोलन और उठाए गए मुद्दों के साथ ट्वीट किए हैं. एक विशेष हैशटैग के साथ सांसद के समर्थकों ने मुहिम चलाई है. समर्थको द्वारा चलाए गए अभियान के बाद हजारों ट्वीट्स किए गए, जिसने दिनभर राजस्थान के प्रमुख मुद्दों में प्रथम स्थान पर जगह बनाई.
यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार ने युवाओं की आवाज सुनना मानो बंद कर दिया है: वसुंधरा राजे
वहीं देश के प्रमुख 20 मुद्दों में भी जगह बनाई गई. हनुमान बेनीवाल के ट्विटर पर आज दिन भर समर्थकों के ट्वीट आते रहे. हजारों समर्थकों ने ट्वीट करके हनुमान बेनीवाल के 2 वर्ष पूरे होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही बेनीवाल द्वारा उठाए गए जनहित के मुद्दों पर भी आभार जताया गया. दिन भर टि्वटर ट्रेंड के दौरान हनुमान बेनीवाल द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों की भी चर्चाएं होती हुई नजर आई. हनुमान बेनीवाल किसान, युवा समेत विभिन्न वर्गों से जुड़ी समस्याओं के मुद्दे उठाते हैं, जिनको लेकर समर्थकों में उनके प्रति काफी स्नेह बना रहता है.