जयपुर. कभी भारतीय जनता पार्टी के थिंक टैंक रहे एन गोविन्दाचार्य जनसंख्या बढ़ोतरी के पक्ष में तो है लेकिन उनका मानना है जनसंख्या में इजाफा क्वांटिटी के अनुसार नहीं क्वालिटी के अनुसार होना चाहिए. वहीं जम्मू-कश्मीर से हटाए गए अनुच्छेद 370 को भी गोविंदाचार्य जम्मू-कश्मीर के विकास की दिशा में एक मामूली सा कदम बताते हैं. उनके अनुसार इस दिशा में आगे कईं ओर काम होना चाहिए. भारत विकास संगम कार्यशाला में शामिल होने जयपुर आए गोविंदाचार्य ने मीडिया के समक्ष यह बात कही.
राम मदिर आस्था का विषय है जमीन विभाजन का नहीं
पत्रकारों से मुखातिब हुए गोविंदाचार्य ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन से वो लंबे समय तक जुड़े रहे . उनके अनुसार राम मंदिर आस्था का विषय है, जमीन के विभाजन का नहीं. गोविंदाचार्य ने कहा किस विषय पर कानून बनना चाहिए केवल कानूनी अड़चनों के नाम पर इसे टाला जाना उचित नहीं.
देश की अर्थव्यवस्था पर भी बोले गोविंदाचार्य
वहीं मोदी सरकार में देश की अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए एन गोविंदाचार्य ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पर अभी ओर सोचने की जरूरत है. उनके अनुसार कृषि क्षेत्र को अधिक प्राथमिकता और सार्वजनिक निवेश पर फोकस करने की जरूरत है. भारत में इकोनामिक रिफॉर्म्स के मामले में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हमेशा मतभेद रहता है लेकिन इस मसले को आपसी सहयोग से ठीक करना होगा.