ETV Bharat / city

बगरू के मुन्ना मास्टर को राष्ट्रपति के हाथों आज मिलेगा पद्मश्री पुरस्कार, 15 साल से कर रहे हैं 'गौ सेवा' - Delhi

जयपुर जिले के बगरू में 12 साल में दूसरी बार पद्मश्री पुरस्कार मिलने जा रहा है. सोमवार को यह पुरस्कार क्षेत्र के लोकप्रिय भजन गायक मुन्ना मास्टर उर्फ रमजान खान को दिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

padmashree award 2021
Munna Master
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 9:31 AM IST

Updated : Nov 8, 2021, 11:46 AM IST

बगरू (जयपुर). क्षेत्र के लोकप्रिय भजन गायक (Bhajan Singer) और बगरू निवासी मुन्ना मास्टर (Munna Master) उर्फ रमजान खान को सोमवार को दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) द्वारा पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि वर्ष 2020 में गणतंत्र दिवस पर भारत सरकार द्वारा मुन्ना मास्टर को भाईचारे की मिसाल पेश करने तथा भजन गायन के क्षेत्र में पद्मश्री अवार्ड (Padmashree Award) देने की घोषणा की गई थी. परंतु कोरोना (Corona) संकट के कारण भारत सरकार द्वारा पद्मश्री का सम्मान नहीं दिया गया था.

यह भी पढ़ें - किसान आंदोलन में शहीद हुए 600 किसानों के लिए कोई शोक प्रस्ताव पारित नहीं हुआ : सत्यपाल मलिक

मुन्ना मास्टर को राष्ट्रपति भवन (President House of India) से इस संबंध में न्यौता मिला था. जिस पर वह रविवार को बगरू से अपनी पत्नी व बेटे के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में दरबार हॉल में आयोजित होने वाले अलकरण समारोह में मुन्ना मास्टर को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किए जाएगा.

15 साल से कर रहे हैं गौ सेवा

मुन्ना मास्टर पिछले 15 साल से गौ सेवा कर रहे हैं. वह पिछले साल नवंबर में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) के संस्कृत विषय में अपने बेटे फिरोज खान की सहायक प्रोफेसर पद पर नियुक्ति से उपजे विवाद पर किशनभक्ति तथा गौ सेवा के प्रति समर्पण के कारण सुर्खियों में आए थे.

यह भी पढ़ें - रेलवे की योजना के तहत कोटा जंक्शन और डकनिया तलाव स्टेशन का होगा कायाकल्प, मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं

12 साल में दूसरी बार पद्मश्री

वहीं बगरु में 12 साल में दूसरी बार पद्मश्री मिला है. इससे पहले वर्ष 2009 में हस्तकला में रामकिशोर छिपा डेरावाले को पद्मश्री पुरस्कार का मिला था.

बगरू (जयपुर). क्षेत्र के लोकप्रिय भजन गायक (Bhajan Singer) और बगरू निवासी मुन्ना मास्टर (Munna Master) उर्फ रमजान खान को सोमवार को दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) द्वारा पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि वर्ष 2020 में गणतंत्र दिवस पर भारत सरकार द्वारा मुन्ना मास्टर को भाईचारे की मिसाल पेश करने तथा भजन गायन के क्षेत्र में पद्मश्री अवार्ड (Padmashree Award) देने की घोषणा की गई थी. परंतु कोरोना (Corona) संकट के कारण भारत सरकार द्वारा पद्मश्री का सम्मान नहीं दिया गया था.

यह भी पढ़ें - किसान आंदोलन में शहीद हुए 600 किसानों के लिए कोई शोक प्रस्ताव पारित नहीं हुआ : सत्यपाल मलिक

मुन्ना मास्टर को राष्ट्रपति भवन (President House of India) से इस संबंध में न्यौता मिला था. जिस पर वह रविवार को बगरू से अपनी पत्नी व बेटे के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में दरबार हॉल में आयोजित होने वाले अलकरण समारोह में मुन्ना मास्टर को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किए जाएगा.

15 साल से कर रहे हैं गौ सेवा

मुन्ना मास्टर पिछले 15 साल से गौ सेवा कर रहे हैं. वह पिछले साल नवंबर में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) के संस्कृत विषय में अपने बेटे फिरोज खान की सहायक प्रोफेसर पद पर नियुक्ति से उपजे विवाद पर किशनभक्ति तथा गौ सेवा के प्रति समर्पण के कारण सुर्खियों में आए थे.

यह भी पढ़ें - रेलवे की योजना के तहत कोटा जंक्शन और डकनिया तलाव स्टेशन का होगा कायाकल्प, मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं

12 साल में दूसरी बार पद्मश्री

वहीं बगरु में 12 साल में दूसरी बार पद्मश्री मिला है. इससे पहले वर्ष 2009 में हस्तकला में रामकिशोर छिपा डेरावाले को पद्मश्री पुरस्कार का मिला था.

Last Updated : Nov 8, 2021, 11:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.