जयपुर. प्रदेश के नगर निगम ने कोरोना लॉक डाउन के बाद नगरीय विकास कर वसूलना शुरू कर दिया है. वहीं नगर निगम ने सोमवार को 4.35 करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व प्राप्त किया है. जिसमें से मोती डूंगरी जोन स्थित होटल रामबाग पैलेस से 87 लाख 58 हजार 286 रुपये बतौर नगरीय विकास कर मिला है.
वहीं कमिश्नर विजय पाल सिंह के मुताबिक सोमवार को मोती डूंगरी जोन के राजस्व निरीक्षक युवराज मीणा के नेतृत्व में राजस्व टीम ने कुल एक करोड़ एक लाख तीन हजार दो सौ बहत्तर का राजस्व वसूला है. जिसमें 93 लाख रुपये यूडी टैक्स के रुप में और 8 लाख 3 हजार 272 रुपये बतौर नगरी विकास कर के तौर पर प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा सिविल लाइन जोन से 1 दिन में 3.25 करोड रुपये यूडी टैक्स वसूला गया है. लॉकडाउन के दौरान नगर निगम के राजस्व खजाने में यह सबसे बड़ी प्राप्ति है.
गौरतलब है कि हाल ही में 15 जून को भी मोती डूंगरी जोन में 49 लाख रुपये से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ था. इसी प्रकार सोमवार को हवामहल पूर्व जोन में 3 लाख 50 हजार रुपये का यूडी टेक्स प्राप्त हुआ है.
पढ़ें: प्रदेश में 24 RAS अधिकारियों के तबादले पर रोक
लॉकडाउन से पहले नगर निगम की ओर से लगातार यूडी टैक्स की वसूली की जा रही थी. लेकिन कोरोना संकट के चलते लॉक डाउन होने से नगर निगम ने यूडी टैक्स की वसूली पर भी ब्रेक लगा गया हैं. लेकिन फिर से अनलॉक वन में यूडी टैक्स की वसूली शुरु कर दी गई है.
वहीं नगर निगम की ओर से प्रत्येक जोन में बकाया यूडी टैक्स वसूलने की कार्रवाई की जा रही है, और जहां पर भी जिन लोगों का टैक्स बकाया है, उनको नोटिस भी दिए जा रहें हैं. वहीं नोटिस देने के बावजूद भी अगर यूडी टैक्स नहीं चुकाया गया तो नगर निगम की ओर से कार्रवाई भी की जाएगी.