जयपुर. प्रदेश में हेरिटेज नगर निगम चुनाव का मतदान सुबह 7:30 बजे से जारी है, जिसमें मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मत का उपयोग कर रहे हैं. मतदान के दौरान कई जगहों पर शिकायतें भी सामने आई हैं. आमेर और हवा महल विधानसभा क्षेत्र समेत अन्य कई जगहों पर ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायतें सामने आई है, जहां पर मतदाताओं को काफी देर तक परेशान होना पड़ा है.
आमेर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 में जाजोलाई की तलाई स्थित मतदान केंद्र पर दो बार ईवीएम मशीन खराब होने से मतदाताओं को काफी देर तक लाइनों में खड़ा रहना पड़ा, जिसका मतदाताओं ने विरोध जताया है. इसी तरह हवा महल, आदर्श नगर और सिविल लाइन विधानसभा में भी ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायतें सामने आई हैं. साथ ही कई ईवीएम मशीन खराब तो कहीं प्रत्याशियों में आपसी तकरार भी देखने को मिला है.
वहीं, किशनपोल विधानसभा के वार्ड नंबर 71 में कांग्रेसी और बीजेपी प्रत्याशी के बीच आपसी तकरार देखने को मिला है. जहां कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी मतदान केंद्र पर पहुंची और काफी देर तक रुकी रहीं. कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी को मतदान केंद्र पर रुकने का बीजेपी प्रत्याशी ने विरोध किया है. साथ ही दोनों में आपसी तकरार हुआ, इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों को शांत करवाकर मतदान केंद्र से बाहर निकाला, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे. बीजेपी प्रत्याशी का कहना है कि कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी वोटर्स को प्रभावित करने का काम कर रही हैं.
पढ़ें: पंचायत चुनाव में जिताऊ और टिकाऊ को दिया जाएगा टिकट: भीलवाड़ा BJP जिलाध्यक्ष
मतदान केंद्र पर इस तरह खड़े रहने से मतदाता प्रभावित होने की आशंका रहती है. इसलिए उन्हें मतदान केंद्र के बाहर ही रोका जाए और केंद्र के अंदर केवल मतदाताओं को ही प्रवेश दिया जाए. ताकि मतदान पर किसी तरह का कोई सवाल खड़ा न हो सके. भाजपा पार्षद प्रत्याशी बीना मेठी ने कांग्रेस प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुए कहा कि महाराजा स्कूल के मतदान केंद्र पर कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी करीब 2 घंटे से मतदान केंद्र पर खड़ी होकर मतदाताओं को प्रभावित करने का काम कर रही हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी को बाहर निकाल दिया गया, लेकिन उसकी थोड़ी देर बाद फिर से वह अंदर पहुंच गई. जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन को दी गई.