जयपुर. कोरोना संक्रमण के खिलाफ चल रही जंग में सफाई कर्मी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. जिसके चलते जगह-जगह विभिन्न संगठनों की ओर से उनका सम्मान भी किया जा रहा है. वहीं निगम प्रशासन ने अपने अंदाज में सफाई कर्मचारियों का मान बढ़ाया. प्रशासन ने 146 सफाई कर्मचारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है.
जयपुर नगर निगम के सफाई कर्मचारी कोरोना के कहर से बचाव के लिए सफाई और सैनिटाइजेशन के कार्य में जुटे हुए हैं. कुछ क्षेत्र तो इतने सेंसिटिव हैं कि वहां काम और चैलेंजिंग हो गया है, बावजूद इसके सफाई कर्मी डटकर मुकाबला कर रहे हैं. कोरोना काल में सफाई कर्मचारियों के काम को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने 146 सफाई कर्मचारियों को जमादार के पद पर पदोन्नत करने के आदेश जारी किए हैं.
पढ़ें- बाड़मेर: विधायक मेवाराम जैन ने किया राजकीय अस्पताल का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ के अध्यक्ष नंद किशोर डंडोरिया ने बताया, कि सैकड़ों सफाई कर्मचारी इसी पद से रिटायर हो जाते हैं, लेकिन उनकी पदोन्नति नहीं होती. हालांकि एक अर्से बाद नगर निगम प्रशासन ने 146 सफाई कर्मचारियों को पदोन्नत कर कोरोना काल में उनकी मेहनत का तोहफा दिया है. ऐसे में सफाई श्रमिक संघ निगम प्रशासन और राज्य सरकार का आभार प्रकट करता है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगामी समय में भी जयपुर के सफाई कर्मचारी इसी लगन के साथ काम करेंगे.
बता दें कि सफाई कर्मचारी ना केवल कोरोना संक्रमण से बल्कि अन्य बीमारियों से भी लोगों की रक्षा करने में जुटे हुए हैं. सफाई के कार्य के साथ-साथ सैनिटाइजेशन के कार्य का जिम्मा भी उठा रखा है. ऐसे में इन कोरोना वॉरियर्स की पदोन्नति इनके लिए बूस्टर का काम करेगी.