ETV Bharat / city

सांसद बोहरा ने गहलोत को लिखा पत्र- पीड़ित पुजारी परिवार को आर्थिक सहायता और नौकरी दे सरकार - priest brunt alive

जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर करौली के पीड़ित पुजारी परिवार को आर्थिक सहायता और नौकरी देने की मांग की है. बोहरा ने राज्य सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर भी हमला बोला.

rajasthan news,  mp ramcharan bohra
सांसद बोहरा ने गहलोत को लिखा पत्र
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 9:32 PM IST

जयपुर. जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर करौली जिले में पुजारी की हत्या करने वाले दबंगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आर्थिक मदद देने की मांग की है. बता दें कि करौली की सपोटरा तहसील के बुकनी गांव में राधा-कृष्ण मंदिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव की गांव के ही दबंगों ने मंदिर की जमीन हथियाने के लिए पेट्रोल छिड़ककर हत्या कर दी थी.

पढ़ें: करौली कांड: मृतक बाबू पुजारी का शव पहुंचा गांव, ग्रामीणों ने की लिखित में आश्वासन देने की मांग

सांसद बोहरा ने कहा कि आज राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति इस प्रकार चरमरा गई है कि अपराधी दिन-दहाड़े लूट, दुष्कर्म और किसी भी व्यक्ति को जिंदा जला कर कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं. राजस्थान अपराधियों की शरण स्थली बनता जा रहा है, जिससे राजस्थान का सिर पूरे देश में शर्म से झुकता जा रहा है. जब श्री राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी ने स्थानीय प्रशासन को अपनी हत्या आशंका के लिये अवगत करा दिया था तो स्थानीय प्रशासन ने उन्हें सुरक्षा मुहैया क्यों नहीं करवाई. यदि स्थानीय प्रशासन उनकी सुरक्षा के उपाय करता तो आज एक ब्राह्मण पुजारी की हत्या होने से बचाया जा सकता था.

रामचरण बोहरा ने कहा कि बाबूलाल वैष्णव की जघन्य हत्या होने से उनकी धर्मपत्नी और विमंदित पुत्र बेसहारा हो गए हैं. इसके लिए गहलोत सरकार जिम्मेदार है. आज राजस्थान अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है और गहलोत सरकार अपनी आंखें बंद कर बैठी है. अपराधी एक से एक बड़कर एक वारदातों को अंजाम देते जा रहे हैं, कानून व्यवस्था की स्थिति चरमराती जा रही है और सरकार अपनी आंखें मूंदे बैठी है. यह कैसा प्रशासन है, जिसमें जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है. सांसद ने कहा कि मैं गहलोत सरकार से मांग करता हूं कि इस अपराध में शामिल अपराधियों को कानून की गिरफ्त में लेकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक मुआवजा देकर परिवार के ही सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके.

जयपुर. जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर करौली जिले में पुजारी की हत्या करने वाले दबंगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आर्थिक मदद देने की मांग की है. बता दें कि करौली की सपोटरा तहसील के बुकनी गांव में राधा-कृष्ण मंदिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव की गांव के ही दबंगों ने मंदिर की जमीन हथियाने के लिए पेट्रोल छिड़ककर हत्या कर दी थी.

पढ़ें: करौली कांड: मृतक बाबू पुजारी का शव पहुंचा गांव, ग्रामीणों ने की लिखित में आश्वासन देने की मांग

सांसद बोहरा ने कहा कि आज राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति इस प्रकार चरमरा गई है कि अपराधी दिन-दहाड़े लूट, दुष्कर्म और किसी भी व्यक्ति को जिंदा जला कर कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं. राजस्थान अपराधियों की शरण स्थली बनता जा रहा है, जिससे राजस्थान का सिर पूरे देश में शर्म से झुकता जा रहा है. जब श्री राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी ने स्थानीय प्रशासन को अपनी हत्या आशंका के लिये अवगत करा दिया था तो स्थानीय प्रशासन ने उन्हें सुरक्षा मुहैया क्यों नहीं करवाई. यदि स्थानीय प्रशासन उनकी सुरक्षा के उपाय करता तो आज एक ब्राह्मण पुजारी की हत्या होने से बचाया जा सकता था.

रामचरण बोहरा ने कहा कि बाबूलाल वैष्णव की जघन्य हत्या होने से उनकी धर्मपत्नी और विमंदित पुत्र बेसहारा हो गए हैं. इसके लिए गहलोत सरकार जिम्मेदार है. आज राजस्थान अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है और गहलोत सरकार अपनी आंखें बंद कर बैठी है. अपराधी एक से एक बड़कर एक वारदातों को अंजाम देते जा रहे हैं, कानून व्यवस्था की स्थिति चरमराती जा रही है और सरकार अपनी आंखें मूंदे बैठी है. यह कैसा प्रशासन है, जिसमें जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है. सांसद ने कहा कि मैं गहलोत सरकार से मांग करता हूं कि इस अपराध में शामिल अपराधियों को कानून की गिरफ्त में लेकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक मुआवजा देकर परिवार के ही सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.